जिला ब्यूरो चीफ पन्ना मध्यप्रदेश
58 लीटर महुआ की अवैध कच्ची शराब के साथ शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जप्त
विगत दिनों से पन्ना पुलिस द्वारा शराब जुआँ, सट्टा पर नकेल कसने के लिए पन्ना पुलिस कप्तान धर्मराज मीना ताबड़तोड़ कार्यवाही का अभियान चला रहे है। जिसमे जिले मे अवैध शराब का निर्माण, विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारियो को सख्त आदेश दिये गए है।
इसी कड़ी मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह, एसडीओपी अजयगढ़ कल्याणी बरकडे, थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरी. श्रीकृष्ण सिंह मावई के द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से जुंआ सट्टा शराब रखने एवं परिवहन करने तथा निर्माण करने वाले आरोपियो के संबंध में मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया। इसी मुखबिर तन्त्र द्वारा ग्राम नंदनपुर में एक व्यक्ति अपनें घर के अंदर महुआ की कच्ची शराब का निर्माण कर रहा है एवं भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए है ऐसी सूचना मिलने पर टीम द्वारा स्थान पर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी को अपनें घर के अंदर हाथ भट्टी से महुआ की कच्ची शराब बनाते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से कुल 58 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ की कच्ची शराब कीमत करीब 11600 रुपये एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण जप्त करके आरोपी के विरुद्ध थाना धरमपुर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), अपराध क्रमांक 49/23 पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में मुख्य रूप से थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरी. श्रीकृष्ण सिंह मावई , सउनि एम एम सिंह , प्रआर. अरुण सिंह ,आर. प्रदीप , ,भूरी सिंह , अजय पटेल , नीरज , भूपाल सिंह , शुभम शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही हैं।
रिपोर्ट
आसिफ खान
Leave a comment