- Share
- “ब्लड कैंसर पीड़ित ममता निहाल को मिला इनरव्हील क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर का साथ “&url=https://policewala.org.in/?p=33118" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- “ब्लड कैंसर पीड़ित ममता निहाल को मिला इनरव्हील क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर का साथ “ https://policewala.org.in/?p=33118" target="_blank" rel="nofollow">
रायपुर छत्तीसगढ़
“ममता निहाल, जिसे ब्लड कैंसर हुआ है, उसकी मदद के लिए इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर आगे आया है। ममता की एक अंधी माँ है और घर का खर्च ममता के कंधों पर ही था। आज उसके पास अपने इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे। इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने AIMS हॉस्पिटल में ममता को एडमिट कराया और क्लब की तरफ से 40,000 रुपये की राशि उसके इलाज के लिए दी गई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रेखा जैन, क्लब की प्रेसिडेंट पूजा जैन, सेक्रेटरी शीला गुप्ता, आई.पी.पी. पुष्पा मालवीय, पी.पी. निकिता सहानी, गीता जेठानी, हेमा भुरे और प्रज्ञा उपस्थित
समस्त जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी प्रियंका मिश्रा द्वारा दी गई।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment