डबरा
भारत की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी एवं देश सेवा के लिए समर्पित सबसे बड़ा सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ अकैडमी डबरा के टेकनपुर में स्थित है जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक एक दिवसीय दौरे पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर पहुंचे जहां उन्होंने सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में सहायक कमाण्डेंट (सीधी भर्ती) बैच क्रमांक- 46 की दीक्षांत परेड की सलामी ली। सीमा सुरक्षा बल_ _अकादमी, टेकनपुर में आज दिनांक 11 मार्च 2023 को सहायक कमांडेंट (सीधी (भर्ती) क्रमांक-45 का भव्य दीक्षांत परेड समारोह, अकादमी टेकनपुर के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई परेड स्थल में आयोजित किया गया। इस परेड में 2 महिला प्रशिक्षु अधिकारी सहित कुल 48 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्य अतिथि निशिथ प्रामाणिक, गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार के समक्ष एक शानदार परेड का प्रदर्शन किया। परेड का प्रारम्भ मार्कर के परेड ग्राउण्ड पर आने से शुरू हुआ। परेड़ ने वीरांगना लक्ष्मीबाई परेड स्थल पर सुसज्जित होकर पहले अकादमी के संयुक्त निदेशक एम. पी. गुप्ता, भारतीय पुलिस सेवा_ _महानिरीक्षक एवं मुख्य प्रशिक्षक तथा अपर महानिदेशक, निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी डॉ. प्रणब मोहंती, भारतीय पुलिस सेवा को सलामी दी। उसके बाद सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक डॉ० एस एल थाउसेन, भारतीय पुलिस सेवा को परेड द्वारा सलामी दी गई_।
_वही पर दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक ने पहले शहीद स्मारक, अजेय प्रहरी पर जाकर पुष्पचक्र एवं श्रद्धांजलि अर्पित की उसके उपरान्त मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के अश्वरोही दल की अगवानी में परेड स्थल पर पहुंचे और परेड की सलामी लेने के उपरांत सुसज्जित परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रथम आये प्रशिक्षु अधिकारियों को ट्राफियां भी वितरित की। वही केंद्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन भाषण में युवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपका स्मार्ट टर्न आऊट, निपुण ड्रिल एवं जोश इस अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किए आपके उच्च दर्जे के व्यावहारिक प्रशिक्षण, सक्षमता, आत्मविश्वास को जाहिर करता है। आपके द्वारा प्राप्त किए गए प्रशिक्षण को देखकर मैं पूर्णरूपेण आश्वस्त हूँ कि आप लोगों के हाथों में सीमा सुरक्षा बल का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है। आपने आज अपने आपको राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। आज के बाद राष्ट्रहित ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। सीमा सुरक्षा बल की तैनाती के दौरान कई बार आपको जोखिम भरे सख्त निर्णय लेने होगे। ऐसे हालात में भी आपको कानून के दायरे में रहते हुए सच्चाई, गरिमा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ कार्य करना होगा। सीमा सुरक्षा बल देश के सर्वोत्तम सुरक्षा बलों में से एक है जिसने 1971 के युद्ध में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। आज इसे विश्व के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल होने का सम्मान भी प्राप्त है। इस बल ने तमाम मुश्किलों के बाद भी बेहतरीन परिणाम दिए है। अतः आपको सीमा सुरक्षा बल के सदस्य होने पर गर्व होना चाहिए। इसके अलावा प्रशिक्षु अधिकारियों के माता-पिता को अपने बच्चों को देश सेवा हेतु भेजने के लिए केंदीय मंत्री ने धन्यवाद दिया है। तो वही आतंकवाद को वैश्विक समस्या बताते हुए सीमाओं पर देश के जवानों के डट कर खड़े रहने की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को देश के युवाओं के लिए भविष्य संवारने का बेहतर मौका बताया है_।
रिपोट ओमबाबू प्रजापति
Leave a comment