Policewala
Home क्षेत्रीय खबर टीकमगढ़ बल्देवगढ़ – आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना को मजबूत करने वाला पर्व होली – विधायक राहुल सिंह लोधी
क्षेत्रीय खबर

टीकमगढ़ बल्देवगढ़ – आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना को मजबूत करने वाला पर्व होली – विधायक राहुल सिंह लोधी

बल्देवगढ़

बल्देवगढ़ नगर के मंगल भवन मे होली मिलन समारोह का आयोजन खरगापुर विधायक राहुल सिंह के मुख्य अतिथित्व मे किया गया
आयोजन की शुरूआत बस स्टैण्ड से शुभकामना रैली के रूप मे हुई जहाँ पर विधायक समेत तमाम जनप्रतिनिधि एवं आमजन रैली के रूप मे मुख्यमार्गों बस स्टैण्ड,पंकज पुल,मनीपुरा,मुख्य बाजार के रास्ते नगरवासियों के साथ होली खेली नगर मे जगह जगह नगरवासियों द्वारा खरगापुर विधायक का भव्य स्वागत किया गया इसके तत्पश्चात सबलोग मंगल भवन पहुँँचे जहाँ पर मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
समारोह मे उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने एक दूसरे को अपने -अपने अंदाज मे रंगबिरंगी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दीं और पूरा समारोह रंगमय होकर भव्यता की और बढ़ता गया
समारोह मे गायक कलाकारों द्वारा होली महोत्वसव पर गाई जाने बाली बुंदेली फाग एवं गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं जिनने आमजन का मन मोह लिया दर्शकों का कहना था कि अब तक के समय मे उन्होने पहली बार नगर मे ऐसा होली मिलन समारोह देखा है जो इतनी भव्य,व्यवस्थित और मनमोहक तरीके से हुआ
कार्यक्रम के दौरान खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने कहा र्त्योहार भारतीय संस्कृति एवं जीवन-शैली का अभिन्न हिस्सा हैं, यहाँ कई तरह के रंग-बिरंगे व विविथतापूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं इनमें से आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना को मजबूत करने वाला पर्व होली है
विविधतापूर्ण संस्कृति वाले हमारे देश के त्योहारों में से प्रमुख होली है जो सभी के जीवन मे उत्साह, उल्लास और उमंग को बनाए रखने का काम करता है
सबसे अच्छी बात यह है होली पर अनेकता मे एकता का नारा चरितार्थ होता है क्योंकि इस त्योहार को विभिन्न समुदायों के लोग साथ मिलकर मनाते हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को द्वेष,भेदभाव,बुराईयों का त्याग करते हुए भाईचारे एवं सामाजिक सदभाव को अपना कर जीवन मे आगे बढ़ना चाहिए
इस आयोजन मे जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह,नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी विश्वदीपक मिश्रा,विधायक प्रतिनिधि विश्वदीपक मिश्रा,एसडीएम सौरभ मिश्रा,मण्डल अध्यक्ष संदीप सिंह पायक,कुडीला मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र लोधी,,तहसीलदार राजेन्द्र मिश्रा,जनपद सीईओ प्रभाषराज घनघोरिया,नगर परिषद उपाध्यक्ष दयाराम कुशवाहा,थाना प्रभारी अमित साहू,सीएमओ बालकिशुन पटैल,पार्षद इस्माईल अली, संध्या चौरसिया,कुर्शीद बानो,सुखवती आदिवासी,रजनी चढार,,नारायणदास सोंनी,भगवानदास कुशवाहा,नारायण कुशवाहा तथा मुकेश गुप्ता,सीपी सुडे़ले,प्रशांत शुक्ला,दयाचंद्र राय,बारेलाल चौरसिया,मुन्ना वंशकार,रतिराम नापित सहित बडी संख्या मे नगरवासी उपस्थित रहे ।।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना प्रभारी धर्मपुर श्रीकृष्ण मावई और उनकी टीम द्वारा अवैध शराब पर की गयी बड़ी कार्यवाही

जिला ब्यूरो चीफ पन्ना मध्यप्रदेश 58 लीटर महुआ की अवैध कच्ची शराब...

पुलिस की वर्दी के पीछे भी है इंसानियत

पन्ना मध्यप्रदेश दिल झनझोर के रख देने वाली तस्वीर को सांझा करते...

उर्स कमेटी बिरसिंहपुर पाली की बैठक हुई संपन्न

उमरिया मध्यप्रदेश/बिरसिंहपुर पाली उमरिया जिला के बिरसिंहपुर पाली में उर्स कमेटी बिरसिंहपुर...