Policewala
Home क्षेत्रीय खबर पुलिस की वर्दी के पीछे भी है इंसानियत
क्षेत्रीय खबर

पुलिस की वर्दी के पीछे भी है इंसानियत

पन्ना मध्यप्रदेश

दिल झनझोर के रख देने वाली तस्वीर को सांझा करते थाना प्रभारी बखत सिंह

आज भी अशिक्षा के कारण जीवन यापन के लिए आवश्यक सामग्री व दो वक्त की रोटी जुटाने में कुछ जन्मदाताओं को दिशाहीन एवम अथक प्रयास करने पड़ते हैं।
दो वक्त की रोटी जुटाने की व्यस्तता और अशिक्षा के कारण वह जानते हुए भी प्रतिकूल परिस्थितियों के होने से अपने बच्चों पर ध्यान ही नहीं दे पाते, कि वह क्या कर रहे हैं।

बृजपुर थाने के थाना प्रभारी बखत् सिंह जो अपने दरियादिल स्वभाव एवम कर्तव्य के प्रति सजग माने जाने वाले अधिकारी है। उनके साथ जो वाक्या हुआ उन्होंने सभी से सांझा किया।

उन्होंने कहा कि एक नन्ही प्यारी बेटी की मां मजदूरी करने में व्यस्त थी और कुछ दूरी पर बैठी बेटी मुंह में गुटखा का पाऊच लिए गुटखा खा रही थी। मैने आवाज दी किस की बेटी हैं ,एक बहिन ने आकर बोला मेरी हैं, मैंने उसको बच्चों का ख्याल रखने के लिए व बच्चों को स्कूल भेजने की सलाह दी तो पता चला की उसके परिवार में आज 2023 में भी कोई पढ़ा लिखा नहीं है।

ये जीवन का खेल है यह सब अशिक्षा के कारण है यह बहिन जहां मजदूरी कर रही थी वह व्यक्ति अपने आप को मानव समाज का संवेदनशील व्यक्ति मानते हैं लेकिन वास्तविकता में वो समाज के असंवेदनशील व्यक्ति हैं ऐसे व्यक्ति का रिश्ता मजदूर से दैनिक मजदूरी व काम का मात्र रहता है। उनका मजदूर से सामाजिक और आर्थिक सुधार और शिक्षा से मज़दूरों के बच्चों को जोड़ने का दूर दूर तक कोई नाता नहीं होता हैं। ऐसे व्यक्तियों को छद्म संवेदनशीलता का आवरण त्याग कर वास्तविकता में संवेदनशील होना पड़ेगा तभी संपूर्ण मानव समाज विकास की धारा से जुड़ सकती है। और इसका एक मात्र मूल उपाय है “शिक्षा”

रिपोर्ट
आसिफ खान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 08 पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत।

इंदौर मध्य प्रदेश पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने पर,...

उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का अधिवेशन 25.26-जनवरी 2025 नेहा गेस्ट हाउस शिकोहाबाद में होगा

फिरोजाबाद सम्भागीय कर अधिवक्ता मंडल की कार्यकारिणी सभा का आयोजन सम्भाग के...

शत प्रतिशत रहा बीएससी नर्सिग प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज का

शहडोल मध्य प्रदेश छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम किया रोशन शहडोल...

सायबर अपराध की रिपोर्ट तत्काल हेल्पलाईन 1930 पर करें और पुलिस को सूचित करें – एसएसपी रायपुर संतोष सिंह

एसबीआई के सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में जीएम राम कुमार तिवारी ने...