उमरिया मध्यप्रदेश/बिरसिंहपुर पाली
उमरिया जिला के बिरसिंहपुर पाली में उर्स कमेटी बिरसिंहपुर पाली की बैठक हुई संपन्न जिसमे उर्स कमेटी के सभी सदस्य कमेटी में उपस्थित हुए। हर साल की तरह इस साल भी हजरत सैय्यद हाजी व गाजी मोहम्मद जमा शाह रहमतुल्ला अलैहे का 59वा सालाना उर्स मनाया जाएगा। जिसमे उर्स कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट तमीम खान ने बताया कि बैठक में दिनांक 17मई 2023 को परचम पोशाई, 18मई 2023 को चादर पोसी और कवाली होगी और 19मई 2023 को कवाली का प्रोग्राम रखा गया है। जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर कब्बाल तशरीफ लाएंगे।
बैठक में सदर राशिद मामू, एडवोकेट तमीम खान, शहीद अहमद, अमजत नियाज़ी,अल्ताफ नियाज़ी,राजा भाई,गफूर अंसारी, जाबिर अंसारी,जावेद खान, रमजान खान और कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट इनायत अहमद
Leave a comment