भारतीय जनता पार्टी पन्ना की एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न
पन्ना भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों अनुसार पार्टी के संगठनत्मक कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला स्तरीय बैठक भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छाया चित्रों पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी मुकेश सिंह चतुर्वेदी एवं पार्टी जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा जी ,पन्ना प्रभारी उमेश शुक्ला ने दीप प्रज्वलित एवं मलयार्पणकर किया। बैठक में हर घर तिरंगा तिरंगा यात्रा स्वच्छता अभियान एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, को लेकर कर योजना तैयार की गई। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, कि देश में ऐसा राजनीतिक दल है भारतीय जनता पार्टी जो तिरंगा यात्रा के माध्यम से हर समाज को अपनी राष्ट्रीयता से जोड़ती है और कांग्रेस में गांधी परिवार और हम पहले हैं राष्ट्रवाद में हमारी विचारधारा में राष्ट्र प्रथम है और इस संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारे राज्य सरकार ने विकास और प्रकृति का मार्ग प्रस्तुत कर रही है,। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ ‘तिरंगा यात्रा’ एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से देश भक्ति के कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित करते हुए देश की एकता एवं अखंडता के प्रति संकल्प लेते हैं। श्री सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की दृढ इच्छा शक्ति एवं निर्णायक नेतृत्व, सेना का शौर्य एवं पराक्रम तथा देशवासियों की एकजुटता के संकल्प से ‘आपरेशन सिन्दूर’ पूर्णतः सफल रहा। यह मोदी जी के नेतृत्व में नया, समृद्धशाली, शक्तिशाली एवं आत्मनिर्भर भारत है, सभी को इस पर गर्व है। पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ हाथों में तिरंगा लेकर के देश भक्ति के कार्यक्रम आपरेशन सिन्दूर की सफलता के उपरांत मनाये गये।दिनांक 29 जुलाई, 2025 को संसद में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चर्चा करते हुए कहा ‘यह भारत के विजयोत्सव और गौरवगान का सत्र है कि यह विजयोत्सव, आतंक हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिलाने का है, यह विजयोत्सव, सिंदूर की सौगंध पूरा करने का है। यह विजयोत्सव, भारत की सेना के शौर्य और सामर्थ्य का है।” उन्होंने कहा कि संसद के इस सत्र में पहलगाम घटना के उपरांत आपरेशन सिन्दूर की सफलता पर माननीय प्रधानमंत्री जी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिये गये भाषण अत्यधिक जानकारी युक्त एवं प्रेरक है। कार्यकर्ता इसे पढ़े एवं व्यापकता के साथ प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन के बीच इसकी चर्चा करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी उमेश शुक्ला ने कहा कि हम सबको स्मरण है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात में कहा कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए सबका जोश हाई रहता है, गरीब हो,अमीर हो, छोटा घर हो या बडा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है। जब कॉलोनी या सोसायटी के एक-एक घर पर तिरंगा लहराता है तो देखते-देखते दूसरे घरों पर तिरंगा दिखने लगता है। यानि हर घर तिरंगा अभियान तिरंगे की शान में एक यूनिक फेस्टिबल (अनोखा उत्सव) बन चुका है। तिरंगे को लेकर यह उल्लास, यह उमंग हमें एक दूसरे से जोड़ती है। कार्यक्रम प्रारंभ में भाजपा अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने संबोधन में कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खंडेलवाल जी के निर्देशानुसार इस अवसर पर निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया जानाहै संगठनत्मक कार्यक्रमों को कार्यकर्ता अपनी विशेष जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए गति प्रदान करना है और और अपने यह शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तिरंगा हमारे भारत की शान है इसी क्षण के साथ हमें तिरंगा यात्रा को सफलता रूप प्रदान करना है। भारतीय जनता पार्टी जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने आगामी पार्टी के संगठनत्मक कार्यक्रमों का प्रतिवेदन कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि 10 से 14 अगस्त तक प्रत्येक मण्डल में ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया जाना चाहिए। इन कार्यक्रमों में युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की प्रमुख भूमिका होनी चाहिए। आम जनता की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करना है। पार्टी जिला अध्यक्ष हमारे सुरक्षा बलों एवं बलिदानियों के साथ-साथ रक्षा उपकरणों की प्रशंसा करते हुए प्लेकार्डस (तख्तियां) लेकर तिरंगा यात्रा में जाना है।13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा फहराना सुनिश्चित किया जाए। जहाँ संभव हो, वहां ध्वजारोहण बच्चों के हाथों से करवाया जाए।15 अगस्त की शाम को तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतारना सुनिश्चित किया जाए।
12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों,युद्ध स्मारकों और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाए। स्वच्छता अभियान के उपरांत सभी स्थानों पर पुष्पांजलि अर्पित करें।प्रत्येक मण्डल में युद्धवीरों, शहीदों, देश की सेवा में प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस कर्मियों के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित किया जाना है। पार्टी जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यकर्ता और सीमावर्ती प्रदेशों के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी सीमा चौकियों का दौरा करें (उचित अनुमति लेकर) एवं सैनिकों को सम्मानित करें।14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सभी जिलों में मौन जुलूस उपयुक्त बैनर व प्लेकार्डस के साथ निकालना है, हॉल मीटिंग्स आयोजित करना एवं विभाजन से प्रभावित लोगों से भेंट एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है।उपरोक्त कार्यक्रमों में सभी स्तरों पर जनप्रतिनिधियो एवं पार्टी पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सभी स्थानों पर सुनिश्चित की जाए। इसके लिए समय रहते संबंधित अधिकारियों एवं खादी भंडार केन्द्रों से संपर्क किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खंडेलवाल जी द्वारा हर घर तिरंगा तिरंगा यात्रा एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के सफल कियान्वयन हेतु जिला स्तर पर टोली गठित की गई है
संगठन आत्मक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर द्वितीय दिवस में होगी मंडल बैठक
बैठक मैं मण्डल बैठक- 7 और 8 अगस्त को आयोजित करना है।सभी कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी और फोटो संगठन एप्प’ ‘नमो ऐप’ व ‘सरल पोर्टल पर अपलोड की जाए। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी एवं आभार जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे बुंदेला, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सदानंद गौतम नगर पालिका अध्यक्ष मीना पांडे प्रदेश कार्य समिति सदस्य उषा सोनी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।अजयगढ़ से अमन कुमार की रिपोर्ट
Leave a comment