शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद के छात्रों द्वारा की गई विद्यालय में गंदगी संबंधित शिकायत पर की गई जांच में उदासीनता पाए जाने पर माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर की रिट याचिका क्रमांक28147/2025 मैं पारित आदेश दिनांक 11.7.2025 के अनुसार माध्यमिक शाला के वरिष्ठ होने के फल स्वरुप प्राचार्य का पद दिया जाना नियमानुसार है पर महेंद्र राय को विद्यालय संचालन की दृष्टि से उच्चतर माध्यमिक शिक्षक को प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद का शासकीय एवं वित्तीय संपूर्ण प्रभार के साथ कल प्राचार्य के पद पर नियुक्त किया गया महेंद्र राय के प्राचार्य बनने की खबर लगते ही उनके सहयोगियों में प्रसन्नता एवं उत्साह की लहर छा गई विद्यालय में फूल मालाओ से स्वागत एवं शुभकामना देने वालों की भीड़ लग गई नव नियुक्त प्राचार्य महेंद्र राय ने भी सभी को विश्वास दिलाया कि छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए एवं विद्यालय के विकास के लिए अपना संपूर्ण समय देंगे एवं कोई कमी नहीं छोड़ेंगे ।
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ से पारस गुप्ता की रिपोर्ट
Home Policewala शासकीय महावीर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद के नए प्राचार्य होंगे महेंद्र...






