मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदेरा निरी. अभिषेक सिंह परिहार व उनकी सहयोगी टीम द्वारा अज्ञात व्यक्ति के साथ मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपियो की भेजा गया जेल
घटना विवरण – दिनांक 04/08/2025 को सूचनाकर्ता राहुल गुप्ता एवं शिवकुमार कोल दोनो निवासी भदनपुर उत्तर पट्टी मनटोलवा के द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति के यात्री प्रतीक्षालय के पास घायल अवस्था में पडे होने के संबंध में सूचना दी गई । सूचना पर डायल 100 उक्त घायल को लेकर मैहर अस्पताल पहुची ,जहां पर डांक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। पी.एम. कार्यवाही , फरियादी एवं ग्रामीणो के कथनानुसार आरोपीगण शिवकुमार कोल , श्यामलाल कोल , अनुज कोल , संदीप कोल , मनसुखलाल कोल सभी निवासी मनटोलवा एवं बबलू कोल निवासी पिपराबरबंड थाना बदेरा जिला मैहर के द्वारा अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 35 वर्ष के साथ तात्कालिक झगडा एवं गाली गलौच की बात पर मारपीट की गई। पीएम रिपोर्ट में मारपीट से आई चोटो के कारण उक्त अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु होना पाया गया है। आरोपीगणों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया धारा 103(1), 3(5) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध क्रमांक 201/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर मांननीय न्यायालय पेश किया गया , जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा मे उपजेल मैहर भेजा गया है ।
गिरफ्तार आरोपी — (1) शिवकुमार कोल पिता रामफल कोल उम्र 61 वर्ष ,(2) श्यामलाल कोल पिता लालमणि कोल उम्र 42 वर्ष (3) अनुज कोल पिता रामसुख कोल उमर 27 वर्ष (4) संदीप कोल पिता रामसुख कोल उम्र 25 वर्ष ,(5) मनसुखलाल कोल पिता रामभजन कोल उम्र 27 वर्ष सभी निवासी मनटोलवा भदनपुर थाना बदेरा जिला मैहर ।
सराहनीय भूमिका- निरी. अभिषेक सिह परिहार, उपनिरी0 आर.एन. रावत, सउनि0 अरविन्द सिंह , प्र0आर0 248 सुरेन्द्र दुबे, प्र.आऱ. 592 मनीष लारिया , आर. 526 उमेश नट आर.549 दिलीप ओझा, आर0 907 गजराज सिंह ,आऱ. 287 सम्भू राय ,आर. 12 चिन्ता मणी पाण्डेय की रही ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment