“वृक्षों से हमें प्राण वायु औषधि मिलती है, वृक्ष है तो कल है”
चंदेरी। नगर के जाने-माने माडल स्कूल चंदेरी में आज एस .एम. डी. सी के सदस्यों व बाल केबिनेट सदस्यों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कुल 75 पुष्पीय वृक्ष लगाए गए। उपस्थित वरिष्ठजनों ने बताया कि प्रकृति संरक्षण के लिए पेड़ों का होना बहुत ही आवश्यक है, साथ ही बताया कि बेटा बेटी के जन्म के ऊपर प्रत्येक व्यक्ति से अपील की है कि एक पेड़ उनके नाम पर लगाया जाए और उनका संरक्षण किया जाए, जिससे की प्रकृति का संरक्षण होगा। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक जगत नारायण श्रीवास्तव, शंकर सहाय गोस्वामी, मनोज गंगेले सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment