संवाददाता बिरेश शुक्ल
लोकेशन रीवा
9039097438
एक रहना सनातन की प्राचीन परंपरा: सात दिवसीय कथा में रीवा पहुंचे काशी पीठाधीश्वर नारायणनंद सनातनियों से एक रहने की करी अपील
विश्व कल्याण के लिए धर्म के अनुसार सभी सनातनियों को एक रहने की जरूरत है जिससे कोई भी हमें बांट ना सके उक्त बातें सात दिवसीय भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे काशी पीठाधीश्वर स्वामी नारायणानंद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं
जगतगुरु काशी पीठाधीश्वर ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए भागवत कथा जैसे आयोजन अति महत्वपूर्ण होते हैं जिनको श्रवण करने मात्र से कलयुग में नारायण की प्राप्ति होती है और जीवन आनंदमय हो जाता है। आयोजक समिति के मुताबिक जगतगुरु काशी पीठाधीश्वर के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रद्धालु रसपान करेंगे इस दौरान विश्व कल्याण के लिए यज्ञ वेदियों में भक्त काम क्रोध लोभ मोह और अहंकार की आहुति देंगे कथा का आयोजन ललपा तालाब के पास किया जा रहा है।
बाइट- स्वामी नारायणानंद महाराज, काशी पीठाधीश्वर






