कटनी/ बहोरीबंद
शासन के निर्देशानुसार कटनी वन मंडल मैं बहोरीबंद के वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेश गौतम द्वारा अनुभूति कार्यक्रम मे स्लीमनाबाद छपरा के जंगल में स्कूली बच्चों को वन मंडल अधिकारी गर्वित गंगवार एवं अनुविभागीय अधिकारी वन सुरेश बरोले वन परिक्षेत्र अधिकारी ढीमरखेड़ा मिश्रा जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल , जिला पंचायत सदस्य राकेश लोधी के साथ वन भ्रमण करते हुए छात्र-छात्रा को वन्य प्राणी एवं वन से होने वाले लाभ से परिचित कराया साथ ही सांपों की प्रजातियां बताते हुए वह कैसे हमारे मित्र हैं एवं समाज में किस प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई है इस संबंध में गहराई से बच्चों को वन परिक्षेत्र अधिकारी बहोरीबंद देवेश गौतम द्वारा दी गई, साथ ही बच्चों को पेन ब्रोशर अनुभूति पुस्तक देकर उनके द्वारा किए गए ज्ञान अर्जन का पेपर के माध्यम से परीक्षण किया गया बच्चों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजन अर्चन के साथ की गई अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को वन्य प्राणी सुरक्षा एवं वन विकास के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई, साथ ही इस समय में वन्य प्राणीयो को लेकर समाज में फैली हुई भ्रांतियों को अलग करने प्रशिक्षित किया गया ।
पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट


