ड्रग मुक्त भारत अभियान के तहत एसपी. के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा बी.आर.पी. पॉलिटेक्निक कॉलेज रूद्री में आयोजित किया जन-जागरूकता

0

धमतरी

कॉलेज के युवाओं को नशे से दूर रहने और सायबर फ्रॉड से सतर्क रहने का दिलाया संकल्प
पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में आज दिनांक 18/08/2025 को भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक कॉलेज, रूद्री में राष्ट्रव्यापी ड्रग जागरूकता अभियान के अंतर्गत “ड्रग मुक्त भारत” के लक्ष्य को साकार करने हेतु एक विशाल जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने, सायबर अपराधों से सावधान रहने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा ने ड्रग्स नशे के दुष्प्रभाव और सायबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ड्रग्स युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना देते हैं तथा सायबर अपराधी आधुनिक तकनीक का दुरुपयोग कर भोले-भाले लोगों को ठगते हैं, जिनसे बचाव के लिए जागरूक रहना आवश्यक है।

सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी (IPS) ने छात्रों को फर्जी लिंक, फेसबुक-इंस्टाग्राम आईडी, वीडियो कॉल, चैटिंग आदि के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। साथ ही उन्होंने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी और युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाई।

डीएसपी ट्रैफिक मोनिका मरावी ने यातायात नियमों के पालन की महत्ता बताते हुए छात्रों को सड़क पर सुरक्षित ढंग से चलने, हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी मोनिका मरावी, कॉलेज प्राचार्य जी.आर. साहू, शिक्षकगण, थाना प्रभारी रूद्री, यातायात प्रभारी,मिडिया साथी सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

धमतरी पुलिस का उद्देश्य ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशा, साइबर अपराध और यातायात नियम उल्लंघन जैसी समस्याओं से बचाना है ताकि वे जागरूक नागरिक बनकर सुरक्षित व स्वस्थ जीवन जी सकें।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ पुलिसवाला न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here