छत्तीसगढ़ में फिर हुआ नक्सली हमला एक जवान शहीद,जवान की 4माह की गर्भवती पत्नी ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

0

बीजापुर के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क इलाके की चिल्लामरका गांव के पास जंगल में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया। यहां माओवादियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट में डीआरजी के तीन जवान घायल हो गए, वहीं डीआरजी के एक जवान दिनेश नाग शहीद हो गए
शहीद जवान का पार्थिव देह बुधवार को रक्षित केंद्र बीजापुर स्थित शहीद वाटिका लाया गया, जहां गमगीन माहौल में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और अंतिम सलामी दी गई।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर भूपेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे, कमांडेंट 15वीं वाहिनी छसबल मयंक गुर्जर, अति पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार मीणा, अमन कुमार झा, चन्द्रकांत गवर्ना, एएसपी ऑप्स युलैण्डन यार्क, डीएसपी डीआरजी विनीत साहू, डीएसपी आप्स सुदीप सरकार सहित पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here