कांकेर
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. के. एलिसेला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा के निर्देशानुसार, दीपक सॉव यातायात प्रभारी कांकेर एवं यातायात टीम के द्वारा जिले मे आये दिन बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु दिनांक 18/08/2025 को ऊपर नीचे रोड : गोविंदपुर एवं बाफना लान के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर इंटरसेप्टर वाहन से विशेष अभियान चलाकर ओव्हर स्पीड से वाहन चालन करने वाले कुल 14 बस चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए समन शुल्क की राशि 28000/- रूपये वसूली गयी इसके साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के परिपालन मे विशेष पहल करते हुए HSRP नम्बर प्लेट संबंध मे यातायात शाखा कांकेर मे कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक कर लगभग 40 लोगों का HSRP नम्बर प्लेट हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया इस प्रकार कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment