कटनी
पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना बाकल के अपराध क्रमांक 347/25 धारा 296, 351 (3) बीएनएस के प्रकरण में घटना दिनांक से चल रहे फरार आरोपी समीम खान पिता सलाम खान उम्र 32 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला को बहोरीबंद व बाकल पुलिस के द्वारा घर पकड़ कर गिरफ्तार किया गया।जिसके विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 97/580/25 धारा 170, 126/ 135 (3) के तहत कार्यवाही कर मान. न्याय. एसडीएम कोर्ट बहोरीबंद में पेश किया गया और जेल वारट बनने पर जिला जेल कटनी में दाखिल कराया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहोरींबद व बाकल , उनि. धनजंय पाण्डेय , सउनि. अनुराग पाठक , प्र.आर. सुनील बागरी, रमेश सिंह,आर. कोमल शा , बृजेश सिह, अतुल जैन,शिव ,कमलकात की सराहनीय भूमिका रही ।
जितेंद्र मिश्रा






