रायपुर
रविवार को वरिष्ठ समाजसेवी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, श्री अरुण सिंघानिया जी का जन्मदिन उनके निवास पर बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर उनके सहयोगी और प्रदेश के लोकप्रिय समाजसेवक, श्री कुबेर राठी ने अपने साथियों के साथ मिलकर श्री सिंघानिया जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने श्री सिंघानिया जी के समाज के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। श्री कुबेर राठी ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि श्री सिंघानिया जी का जीवन समाज सेवा के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि किस तरह श्री सिंघानिया जी ने हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
इस अवसर पर कई सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और श्री सिंघानिया जी को बधाई दी। सभी ने एक सुर में उनके द्वारा किए गए योगदानों को याद किया और उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। श्री सिंघानिया जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज सेवा का यह कार्य वे आगे भी जारी रखेंगे।
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment