इंदौर मध्य प्रदेश भारत देश की आजादी का जश्न अमेरिका में तकरीबन हर स्टेट में मनाया जाता है। न्यू जर्सी स्टेट में सबसे ज्यादा भारतीय होने की वजह से यहां इस जश्न को खूब जोर शोर से मनाया जाता है। इंडियन अमेरिकन सीनियर सिटीजन ऑफ क्लिफ्टन के द्वारा भारत देश की आजादी का महोत्सव मनाया गया । क्लिफ्टन सिटी हाल में सिटी काउंसिल महेश यादव के मुख्य आतिथ्य में , अमेरिकी प्रशासन अधिकारी सिटी मेयर वेंकी बोस्की और कांग्रेस वूमेन मिस बालिबु द्वारा भारतीय ध्वज को फहरा कर अमेरिकन ध्वज के बराबर ऊंचाइयां प्रदान की गई । एंटोनियो रॉब काउंसिल मैन , बोर्ड ऑफ एजुकेशन मेंबर एलन बोरिस, काउंसिल वूमेन एलिसिया, काउंसिल मैन ज्वैल थॉमस , रिचर्ड एलेक्स, बोर्ड ऑफ एजुकेशन मेंबर जूडी बिस्किन, पैटरसन सिटी मेयर जिन्हें हमारी होली बेहद पसंद है ( आते ही केम छो जय हिंद नमस्ते बोलकर ग्रीट किया ) भी अन्य कई प्रशासन अधिकारी के साथ मौजूद थे। सीनियर सिटीजन ऑफ क्लिफ्टन के अध्यक्ष भारत सिंह राणा , क्लिफ्टन के वरिष्ठ उद्योगपति विजय चौकसी, हरेश संघवी , नीना जैन ने अपनी अपनी स्पीच में भारत देश की आजादी गाथा बताई ।
अमेरिकी प्रशासन अधिकारी बढ़ की खास बात यह लगी कि उन सभी ने अमरीक और भारत का ध्वज सम्मान सहित अपने सीने पर धारण किया था। नीना जैन ने अपनी कविता मेरा भारत दहाड़ रहा है सुना कर कार्यक्रम की ओजस्वी और ऊर्जावान शुरुआत की । भारत देश के नागरिक विभिन्न क्षेत्रों में अपनी संस्कृति परम्परा और संस्कारों को निभाते हुए उन्नति के पथ पर अग्रसर है। हम भारतीय अमेरिकी कानून व्यवस्था को पूर्ण रूप से आदर देते हुए सहयोग प्रदान करते हैं। भारत के नागरिक अमेरिका में अच्छा मान पाते हुए उच्च स्तर तक पहुंचे हैं। भारत माता की जय की जयकार के साथ राष्ट्र गान सभी ने समवेत स्वर में गाते हुए अमेरिकी फिजाओं में भारत का केसरिया रंग घोल दिया। हमारा तिरंगा शान से अमेरिकी फिजाओं में वर्षो तक लहराता रहे । जय हिंद जय भारत वन्दे मातरम, रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment