पत्रकार सुनील बलराम कुमार राय पिता स्व. मूलचंद्र राय पर जानलेवा हमलावर पुलिस कि गिरफ्त में

0

पत्रकार सुनील बलराम कुमार राय पिता स्व. मूलचंद्र राय पर जानलेवा हमलावर पुलिस कि गिरफ्त में

पुलिसवाला न्यूज
मझौली/जबलपुर

थाना मझौली जिला जबलपुर घटना का विवरण – थाना मझौली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 24/10/25 को समय शाम करीब 04/20 बजे प्रार्थी सुनील बलराम कुमार राय पिता स्व. मूलचंद्र राय उम्र 50 साल निवासी वार्ड नं. 08 मझौली थाना मझौली को तहसील कार्यालय मझौली से वापस लौटते समय पुराना जनपद हनुमान मंदिर के पीछे मझौली मे तीन मोटर साईकिल मे सवार 06 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हाथ मुक्को से मारपीट कर जान से खत्म करने की नियत से चाकूमार कर चोट पहुंचाई गई थी। प्रार्थी को घायल अवस्था मे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मझौली लाया गया था। जहां से डाक्टर साहब द्वारा मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया गया था परिजनो द्वारा नेशनल अस्पताल जबलपुर मे रेफर होने के बाद ईलाज हेतु भर्ती किया गया था। नेशनल अस्पताल जबलपुर मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर तीन मोटर साईकिल मे सवार अज्ञात 06 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध 521/25 धारा 115(2), 109(1),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के अज्ञात आरोपीगणो की तलाश पतासाजी लगातार की जाकर सीसीटीव्ही फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यो के माध्यम से आरोपियां की तलाश पतासाजी की जाकर आरोपी 1. पवन चक्रवर्ती पिता संतोष चक्रवर्ती उम्र 26 साल 2. राहुल चक्रवर्ती उर्फ मण्डला पिता महेश चक्रवर्ती उम्र 31 साल 3. शुभम पारस उर्फ छोटू पारस पिता राजकुमार पारस तीनो निवासी कुम्हार मोहल्ला थाना गोरखपुर 4. सागर विश्वकर्मा उर्फ सागर नाटी पिता राजू विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी सुपर मार्केट इंडियन काफी हाउस के पीछे थाना लार्डगंज जिला जबलपुर से पूछतांछ पर बताया गया कि पवन चक्रवर्ती के साले इंगा चक्रवर्ती प्रापर्टी बेचने का काम करता है। मामले का प्रार्थी सुनील बलराम राय जो पत्रकार है। प्रापर्टी बेचने मे व्यवस्था उत्पन्न करता था उसे सबक सिखाने के लिये इंगा द्वारा करने पर पवन चक्रवर्ती ने अपने साथीगण को साथ मिलकर घटना कारित करना बताया गया है। मामले के तीन अन्य आरोपीगणो की तलाश पतासाजी की जा रही है।
नाम आरोपी
1. पवन चक्रवर्ती पिता संतोष चक्रवर्ती उम्र 26 साल
2. राहुल चक्रवर्ती उर्फ मण्डला पिता महेश चक्रवर्ती उम्र 31 साल
3. शुभम पारस उर्फ छोटू पारस पिता राजकुमार पारस उम्र 19 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला थाना गोरखपुर जिला जबलपुर
4. सागर विश्वकर्मा उर्फ सागर नाटी पिता राजू विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी सुपर मार्केट इंडियन काफी हाउस के पीछे थाना लार्डगंज जिला जबलपुर
आरोपीयो से जप्त मशरूका 1 घटना में प्रयुक्त एक सुजुकी कम्पनी की जिक्सर मोटर साईकिल क्र. एमपी 20 जेआर 5790 2. एक बाजाज कम्पनी की लाल रंग की पल्सर मोटर साईकिल 125 एनएस एमपी 20 जेडएच 59513. एक चाईना बदनदार, धारदार, नुकीला चाकू 4. मझलीनुमा बदनदार, धारदार, नुकीला चाकू

उल्लेखनीय भुमिका – निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते, उनि अमित मिश्रा, सउनि महेंद्र मिश्रा, प्रआर. क्र.475 रामजी पाण्डेय, प्रआर क्र 2029 मुकेश सिंह ठाकुर, प्रआर क्र. 598 नेमचंद मार्को, प्रआर क्र 125 अमित पाण्डेय, प्रआर क्र. 1016 दशेंद्र दीक्षित, आर. क्र. 2463 हेमंत शर्मा, आर क्र 843 नरेश गुप्ता, आर क्र. 2758 विजय यादव, आर.क्र. 2687 सत्येंद्र सिंह, आर.क्र. 294 रोहित जैन, आर.क्र. 1458 शुभम मिश्रा, म.आर. 391 प्रतिमा शर्मा
विधि रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here