Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">जबलपुर के हिमांशु सोनी ने एमपीपीएससी परीक्षा फाइट करके बने डीपी कलेक्टर</span>
Policewala

जबलपुर के हिमांशु सोनी ने एमपीपीएससी परीक्षा फाइट करके बने डीपी कलेक्टर

जबलपुर के हिमांशु सोनी ने एमपीपीएससी परीक्षा फाइट करके बने डीपी कलेक्टर

जब आपके हौंसले बुलंद हो तो शारीरिक कमियां आपके लक्ष्य में रोड़ा नहीं बन सकती है इस बात को चरितार्थ करके दिखाया है जबलपुर जिले के 27 वर्षीय हिमांशु सोनी ने एमपीपीएससी की 13वीं रैंक प्राप्त करके डिप्टी कलेक्टर के पद पर अपने आप को शोभायमान किया है
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC 2024 का परिणाम घोषित हुआ जबलपुर के अधारताल के हिमांशु सोनी ने पूरे प्रदेश में मिसाल कायम कर दी। दिव्यांग कोटे में प्रदेश में पहली रैंक और सामान्य मेरिट में 13वीं रैंक हासिल कर हिमांशु का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है।

शारीरिक दिव्यांगता नहीं बनी रोड़ा किया लक्ष्य को प्राप्त

हिमांशु सोनी ने बताया कि उन्होंने बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तैयारी की। दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार मेहनत जारी रखी। परिवार का सहयोग और आत्मविश्वास उनकी सफलता का आधार रहा

पहले भी पास कर चुके हैं परीक्षा
हिमांशु इससे पहले MPPSC 2022 परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का लक्ष्य डिप्टी कलेक्टर बनना था, जिसके लिए उन्होंने पिछले अनुभवों से सीखते हुए रणनीति बदली और पूरी लगन के साथ पढ़ाई की।
परिवार और शहर को गर्व
अधारताल के रहने वाले हिमांशु की इस उपलब्धि से परिवार और पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। पड़ोसी और रिश्तेदार लगातार उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं। हिमांशु का कहना है कि वह समाज सेवा को प्राथमिकता देंगे और दिव्यांगजन के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम करना चाहेंगे।

हिमांशु की यह सफलता न केवल जबलपुर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए प्रेरणादायक है और यह साबित करती है कि मजबूत इरादे और मेहनत से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है।

इंदौर साक्षात्कार में एंबुलेंस से पहुंचे

गौतम आईएएस अकादमी के डायरेक्टर सिद्धार्थ गौतम ने बताया जबलपुर के हिमांशु सोनी जिन्होंने एमपीपीएससी में दिव्यांग कोटे से प्रथम रैंक और मेरिट लिस्ट में 13 वीं में रैंक प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है उनका जीवन कड़ी चुनौती पूर्ण रहा साथ ही जब हिमांशु का इंदौर में इंटरव्यू था उसी समय हाथ फ्रैक्चर ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट के लिए कहा था लेकिन 28 अगस्त को इंदौर में इंटरव्यू होने के कारण हिमांशु सोनी द्वारा अपने भाई की मदद लेकर एंबुलेंस से इंदौर पहुंचे जहां पर साक्षात्कार देने के बाद एमपीपीएससी के डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हुए इन्हीं चुनौतियों से देखकर लगता है जब हौसले बुलंद हो और लक्ष्य भी बड़ा हो तो जीवन में आने वाली कठिनाइयां बड़ी से बड़ी सामान्य लगने लगती है

सौरभ गर्ग/ चेतन तिवारी जबलपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी तस्कर, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर की गिरफ्त में।

हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी तस्कर, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर की...

“उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी”– रीना मालपानी

“उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी”– रीना मालपानी इंदौर मध्य प्रदेश भाषा की...

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में मंदसौर निवासी ड्रग्स तस्कर फरार आरोपी हारून रशीद गजनबी गिरफ्तार।

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में मंदसौर निवासी ड्रग्स तस्कर फरार...