*छिंदवाड़ा गुलाबरा में मकान से भारी मात्रा में डायनामाइट स्टिक जब्त

0

*छिंदवाड़ा गुलाबरा में मकान से भारी मात्रा में डायनामाइट स्टिक जब्त
206 स्टिक और तार का बंडल मिला, आरोपी जाहिद गिरफ्तार छिंदवाड़ा के गुलाबरा क्षेत्र में पुलिस ने एक रिहायशी मकान पर दबिश देकर भारी
मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की। कार्रवाई में 204 छोटे और 2 बड़े डायनामाइट स्टिक सहित तार का एक बंडल मिला। पुलिस ने सामग्री जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 50 वर्षीय जाहिद खान के रूप में हुई है ।
जाहिद खान में पास कुएं में ब्लॉस्टिंग करने का लाइसेंस है, लेकिन इसे मैग्जीन हाउस से बारूद की छड़ सीधे ब्लॉस्टिंग स्थल पर ले जाना था। उसने बारूद की
छड़ें अपने घर पर लाकर रख लिया था। रहवासी क्षेत्र में इस तरह असुरक्षित तरीके से बारूद की छड़ रखना अपराध है। लेकिन उसने भंडारण के नियमों उल्लंघन
करते हुए डायनामाइट अपने घर में रखा था। रिहायशी इलाके में अत्यधिक
मात्रा में विस्फोटक रखना लोगों की जानमाल के लिए गंभीर खतरा था। इसी कारण तुरंत कार्रवाई कर पूरा माल जब्त किया गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि डायनामाइट कहां से लाया गया और इसका उपयोग कहां किया जाना था।ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here