* * शिक्षकों की आई लापरवाही सामने*
कटनी जिले के बहोरीबंद जनपद अंतर्गत शासकीय ए.एल. राय हायर सेकेंडरी स्कूल बचैया से बेहद शर्मनाक तस्वीरें सामने आई हैं। जहां पर शिक्षा के मंदिर में बच्चों को ज्ञान बांटने की बजाय शिक्षक खुद गहरी नींद के आगोश में दिखाई दिए। हैरानी की बात यह है कि स्वयं प्राचार्य महोदय भी कक्षा के समय खर्राटे भरते नजर आए।
स्कूल के कक्षाओं में लाखों रुपए वेतन पाने वाले कुछ शिक्षक तो बाकायदा बिस्तर बिछाकर सोते दिखे, वहीं कई शिक्षक लेटकर मोबाइल फोन में व्यस्त दिखाई दिए। यह नजारा बताता है कि जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा किस तरह दरकिनार की जा रही है।
छात्र जहाँ मार्गदर्शन की उम्मीद लेकर स्कूल आते हैं, वहीं गुरुजनों का यह गैरजिम्मेदाराना रवैया शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक समय पर पढ़ाई कराने की जगह सोने और मोबाइल चलाने में लगे रहते हैं, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।कों ने जिला शिक्षा विभाग से मांग की है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि वे तत्काल संज्ञान लेकर विद्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, ताकि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
🖋️ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट
Leave a comment