छिंदवाड़ा में गांजे की होम डिलीवरी! पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा
छिंदवाड़ा में अब *गांजा भी ऑनलाइन ऑर्डर जैसा मिल रहा था!*
*एक कॉल पर सप्लाई, और बाइक से **घर-घर “होम डिलीवरी”* कर रहे थे तस्कर 🚬📞
पुलिस को सूचना मिली कि *शिवनगर कॉलोनी निवासी रोहन कनोजिया (24)* बाइक से घूम-घूमकर गांजा बेच रहा है।
कोतवाली पुलिस ने *कावेरी नगर ग्राउंड* में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
उसके पास से *650 ग्राम गांजा जब्त* किया गया
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह *रामाकोना निवासी महबूब शाह* से गांजा खरीदता था।
पुलिस ने सप्लायर महबूब शाह को भी गिरफ्तार कर लिया है
दोनों के खिलाफ *एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20, 29* के तहत मामला दर्ज किया गया है ।। ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला_अमित मिश्रा






