कटनी /बहोरीबंद
कटनी जिले की बहोरीबंद वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 79 वे राष्ट्रीय महापर्व पर ध्वजारोहण मैं पद के घमंड में आकर मना करने के पश्चात भी जूते ना उतार कर ध्वजारोहण किया गया सहयोग में वनरक्षक के द्वारा भी राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की चिंता नहीं की गई वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण करने आने पर विभाग के बाबू से ध्वज की पूजा अर्चना कराई गई जैसे कि उन्हें ध्वज से परहेज रहा हो उसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की चिंता किए बगैर जूते बगैर उतारे पाइप में बंधे हुए ध्वज की रस्सी हिला हिला कर खोली गई जबकि स्वतंत्रता दिवस का ध्वज पूरे सम्मान के साथ बांधा जाता है एवं रस्सी से खींचकर ऊपर चढ़ाया जाता है उसके पश्चात रस्सी खोलने के बाद पुष्प वर्षा होती है किंतु ऐसा कुछ वन परिक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय में देखने नहीं मिला जो सारी स्थितियां बंधे हुए ध्वज में प्रदर्शित हो रही है देखना यह होगा की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्र के ध्वज का किए गए अपमान पर क्या कार्यवाही होती है या राष्ट्र के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास व सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग से चर्चा करने पर उनके द्वारा इसे अनुचित बताते हुए कहा गया कि यह गलत है। इस संबंध में ,मैं अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करते हुए, वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
🖋️ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट
Leave a comment