Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">ताला थाना पुलिस क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिगौड़ी अग्निकांड के 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।*</span>
Policewala

ताला थाना पुलिस क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिगौड़ी अग्निकांड के 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।*

मैहर मध्य प्रदेश

*शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 160 लोगों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र कुमार मिश्रा की पुलिस टीम को मिली सफलता*

घटना विवरण– थाना ताला क्षेत्रान्तर्गत फरियादी उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब 01 माह पूर्व ग्राम बिगौड़ी मे हुई शिवनारायण उर्फ दोष तिवारी की हत्या मे आरोपी घर न गिराने एवं अन्य मांगो को लेकर दिनांक 17.08.25 को ग्राम बिगौड़ी मे हिन्दू संगठन द्वारा महापंचायत का कार्यक्रम किया गया था जो महापंचायत कार्यक्रम मे सभी लोग धर्म को लेकर उत्तेजनापूर्ण भाषण दे रहे थे और प्रशासन द्वारा 01 माह पहले शिवनारायण उर्फ दोष तिवारी की हुई हत्या पर मुलजिम का घर न गिराने को लेकर भाषण दे रहे थे एवं भाषण के बाद रैली निकाली गयी जो रैली के दौरान भीड़ द्वारा उत्तेजनापूर्ण भाषण से प्रभावित होकर ग्राम बिगौड़ी तिराहे मे स्थित फरियादी की दुकान मे पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे उसका काफी नुकसान हुआ है । घटना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर फरियादी की रिपोर्ट पर 08 नामजद एवं अन्य आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्र. 201/25 धारा 191(2), 191(3), 190, 49, 326(g) BNS का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है दौरान विवेचना आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी ताला निरी. महेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर आरोपीगण की पता तलाश की जा रही थी जो घटना दिनांक से लगातार पुलिस से छिपते हुए फरार थे जो सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण नीलेश कुमार पटेल पिता भगवानदीन पटेल उम्र 39 वर्ष एवं अतुल उर्फ छोटे पटेल पिता रामबहोरी पटेल उम्र 40 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बिगौड़ी थाना ताला जिला मैहर (म.प्र.) को घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत से दिनांक 21.08.25 की शाम गिरफ्तार किया गया एवं हिकमत अमली से आरोपीगण से पूछताछ की गयी जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया एवं पूछताछ पर अपने कई सहयोगियों के नाम उजागर किये गये हैं । जिनके संबंध में जांच एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बाद वैधानिक कार्यवाही पश्चात गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे उपजेल मैहर दाखिल किया गया है । शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 160 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तारशुदा आरोपी- 1. नीलेश कुमार पटेल पिता भगवानदीन पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बिगौड़ी थाना ताला जिला मैहर (म.प्र.)
2. अतुल उर्फ छोटे पटेल पिता रामबहोरी पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बिगौड़ी थाना ताला जिला मैहर (म.प्र.)

सराहनीय भूमिका- निरी. महेन्द्र कुमार मिश्रा थाना प्रभारी ताला, उप निरी. आर.बी. अहिरवार, सउनि रामावतार रावत, सउनि0 सुरेन्द्र पाण्डेय, सउनि. समयलाल ठकुरिया, प्र.आर.चंदन शुक्ला, प्र.आर. इच्छालाल तिवारी, प्र.आर. संजय कुमार तिवारी, आर. संतोष द्विवेदी, आर. जितेन्द्र दुबे, आर विवेक मिश्रा, आर. वीरेन्द्र नागर, आर. कमलेश वर्मा, आर. आशीष मिश्रा, प्र.आर.चालक भरत केसरी ।

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...