इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर की बेटी ने रक्षाबंधन पर दो लोगों को रोशनी प्रदान की है । इंदौर निवासी बालचंद तातेड की पुत्री भंवरलाल, मनोहर लाल, सुभाष चंद्र की छोटी बहन और भीलवाड़ा निवासी प्रदीप लोढ़ा की धर्मपत्नी मोनिका लोढ़ा निवासी भीलवाड़ा (राजस्थान )का आकस्मिक निधन हो गया है । बेटे शुभांशु ने बताया कि सतिया जी म.सा को गोचरी वेराने के कुछ पल पश्चात माताजी की अचानक तबियत बिगड़ी । भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पत्रकार संघ कसरावद के अध्यक्ष नितिष लुणिया ने बताया कि मोनिका नौ भाई बहन में सबसे छोटी थी ओर परिवार में सबकी लाडली थी परिजनों ने इस दुख की घड़ी में भी नेत्रदान करने का निर्णय लिया इस अनुकरणीय पहल की इंदौर,ओर भीलवाडा के सामाजिक संगठनों ने परिवार की सराहना की है धार्मिक कार्य के साथ सामाजिक कार्य में अग्रणी मोनिका ने जाते-जाते भी दो लोगों को रोशनी प्रदान की है।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment