- Share
- समाजसेवी मुस्कान देशमुख ने सावन के अंतिम सोमवार को किया भोजन और आर्थिक सहायता वितरण&url=https://policewala.org.in/?p=45176" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- समाजसेवी मुस्कान देशमुख ने सावन के अंतिम सोमवार को किया भोजन और आर्थिक सहायता वितरण https://policewala.org.in/?p=45176" target="_blank" rel="nofollow">
सावन के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर, रायपुर की जानी-मानी समाजसेवी मुस्कान देशमुख ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण और आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी मदद की।
आज सुबह मंदिर में पूजा पाठ के बाद मुस्कान देशमुख ने अपने सेवा कार्यों की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले एक स्थान पर स्वयं उपस्थित होकर कई महिलाओं को भोजन के पैकेट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया, ताकि वे अपनी तात्कालिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।
इसके पश्चात, मुस्कान देशमुख ने एक अन्य स्थान पर जाकर वहां के सुरक्षाकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को भी भोजन और सहायता सामग्री वितरित की। इस पहल का उद्देश्य उन लोगों को भी शामिल करना था जो अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर समाज की सेवा कर रहे हैं।
मुस्कान देशमुख ने बताया कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है और इस पवित्र अवसर पर असहाय और गरीब लोगों की सेवा करना ही सच्ची भक्ति है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और हर किसी को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिले।
यह आयोजन मुस्कान देशमुख की सामाजिक प्रतिबद्धता और जरूरतमंदों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। उनके इस कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ
पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment