- Share
- छिंदवाड़ा में गौमांस तस्करी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार – पुलिस ने निकाला पैदल जुलूस&url=https://policewala.org.in/?p=45182" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- छिंदवाड़ा में गौमांस तस्करी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार – पुलिस ने निकाला पैदल जुलूस https://policewala.org.in/?p=45182" target="_blank" rel="nofollow">
छिंदवाड़ा- जिले के देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौमांस तस्करी के गंभीर मामले का खुलासा करते हुए टी आई गोविंद सिंह राजपूत एवम स्टाफ ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को देहात थाना से न्यायालय में पेश किया गया इसी दौरान शहर के बीच में उन सभी आरोपियों का पुलिस ने पैदल जुलूस निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 3 अगस्त को नीरज नागवंशी निवासी नोनिया करवल ने गुलाबी ढाबा, मोहरली रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को बिना नंबर की ग्लैमर मोटरसाइकिल से दो बोरियों में गौमांस ले जाते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा। पशु चिकित्सा जांच में मांस की पुष्टि होने पर आरोपी दिलीप परतेती निवासी ग्राम छिंदी (थाना तामिया) को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दिलीप ने खुलासा किया कि वह यह काम अकेले नहीं कर रहा था, बल्कि छिंदी गांव के सुभराती मुसलमान व उसके दो पुत्र विक्की और अंसार उर्फ छोटू, छिंदवाड़ा के मोटू उर्फ इंत्याज खान तथा फिरोज खान के साथ मिलकर लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था।
इस आधार पर देहात थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 403/25 के तहत मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धाराएं 4, 5, 9, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11, व भारतीय दंड संहिता की धारा 325 व 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
दिलीप पिता धीरनलाल परतेती, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम छिंदी (थाना तामिया)
मोटू उर्फ इंत्याज पिता इकबाल, उम्र 55 वर्ष, निवासी शिवनगर कॉलोनी (थाना कोतवाली)
फिरोज पिता रमजान खान, उम्र 48 वर्ष, निवासी सागर पेशा उंटखाना (थाना कोतवाली)
अंसार उर्फ छोटू पिता मकबूल उर्फ सुभराती, उम्र 29 वर्ष, निवासी छिंदी (थाना तामिया)
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अंसार उर्फ छोटू के खिलाफ पूर्व में भी वर्ष 2023 में गौ तस्करी का मामला दर्ज हो चुका है, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। रिपोर्ट _अमित मिश्रा, ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला
Leave a comment