कटनी मध्य प्रदेश
ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाली प्रसिद्ध देवी स्थान महादेवी धाम मंदिर दशरमन के पंडा का रविवार को अस्वस्थता के चलते निधन हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार महादेवी धाम के पंडा सुरजू लोधी की उम्र लगभग 60 वर्ष थी और महादेवी धाम में पंडा के रूप में माता के स्थान में सेवाएं दे रहे थे अस्वस्थ के चलते आज उनका निधन हो गया है लोगों को जैसे ही जानकारी लगी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई महादेवी सेवा समिति अध्यक्ष पंडित रमेश गर्ग द्वारा बताया गया कि महादेवी धाम के पंडा सुरजी लोधी द्वारा हमेशा माता की सेवा में 12 माह लगे रहते थे अभी भी बसंत पंचमी से चल रहे यज्ञ में उनके द्वारा माता रानी की 12 दिनों तक पूर्ण सेवा दी गई अचानक निधन हो जाने से महादेवी धाम मंदिर एवं क्षेत्र को क्षति हुई है ईश्वर से कामना करते हैं इस कठिन घड़ी में उनके परिवार को विकराल दुख सहने की क्षमता प्रदान करें
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment