इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महावीर बाग स्थित जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्रीसंघ में 3 अगस्त 2025 को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजेश जैन युवा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 20वीं सदी की महान साध्वी विचक्षण श्रीजी म.सा. की प्रशिष्या भाग्ययशा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या नम्रयशा श्रीजी म.सा. ने महाशतावधान का आयोजन करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। नम्रयशा श्रीजी म.सा. ने जन्म से जैन नहीं होने के बावजूद मात्र 8 वर्षों में जैन धर्म का गहन ज्ञान प्राप्त कर लिया है और अपने सतावधान कार्यक्रम से सभी को प्रभावित किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों धर्मालु महिला-पुरुष और नवयुवक-नवयुवतियों ने भाग लिया और साध्वी जी की प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्रीसंघ, इंदौर ने नम्रयशा श्रीजी म.सा. को “महासतावधान” की उपाधि से अलंकृत किया। इस अवसर पर डूंगरचंद हुंडिया, महेश गोलेछा, शुभकरण कोचर, राजेंद्र नाहर और महेश पीपाड़ा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यभंडारीक्रम के अंत में, हेमंत मालू परिवार द्वारा साधर्मिक भक्ति का आयोजन किया गया, जिसका सभी लोगों ने लाभ लिया। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment