छिंदवाड़ा _DSP प्रियंका पांडे डायरेक्टर जनरल कमेंडेशन रोल (D.G.C.R.)मेडल से सम्मानित*

0

छिंदवाड़ा _DSP प्रियंका पांडे डायरेक्टर जनरल कमेंडेशन रोल (D.G.C.R.)मेडल से सम्मानित*

👉 छिंदवाड़ा।
जिले की महिला सेल में पदस्थ रही डीएसपी प्रियंका पांडे को उत्कृष्ट विवेचना कार्य के लिए डायरेक्टर जनरल कमेंडेशन रोल (Director General Commendation Roll) मेडल से सम्मानित किया गया है।
उन्हें यह सम्मान महिला अपराधों से संबंधित सात संवेदनशील मामलों की गहन विवेचना करते हुए आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाने एवं न्याय सुनिश्चित करने में उनकी उल्लेखनीय भूमिका के लिए प्रदान किया गया है।

👉 डीएसपी प्रियंका पांडे पूर्व में सिंगरौली जिले में पदस्थ थीं, जहाँ उन्होंने महिला संबंधी अपराधों की गंभीर विवेचना कर सात मामलों में अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की थी।
उनके इस साहसिक, निष्ठापूर्ण एवं न्यायपरक कार्य की सराहना करते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा उन्हें डायरेक्टर जनरल कमेंडेशन रोल मेडल से अलंकृत किया गया।

👉 आज यह मेडल मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया, डीजीपी श्री कैलाश मकवाना द्वारा भोपाल में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही।

👉 वर्तमान में श्रीमती प्रियंका पांडे नवगठित पांढुर्णा जिले के सौसर में एसडीओपी के पद पर पदस्थ हैं।
उनके इस सम्मानित होने पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
साथ ही यह कहा गया कि — “डीएसपी प्रियंका पांडे का यह सम्मान महिला सुरक्षा, न्याय एवं सशक्तिकरण की दिशा में उनके उत्कृष्ट योगदान का प्रतीक है।” ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here