Policewala
Home Policewala विद्यार्थी जी के बलिदान दिवस पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
Policewala

विद्यार्थी जी के बलिदान दिवस पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

चंदेरी-मंगलवार को गणेशंकर विद्यार्थी जी के बलिदान दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई चंदेरी के पत्रकार साथियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गणमान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सिविल अस्पताल चंदेरी परिसर में पहुंचकर तीन दर्जन से भी अधिक साथियों द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बलिदान दिवस पर लगाये गये रक्तदान शिविर में रक्तदान किया और विद्यार्थी जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।रक्तदान के उपरांत सभी साथियों को जूस एवं फलाहार की भी व्यवस्था रखी गई थी वहीं उपस्थित थाना प्रभारी मनीष जादौन द्वारा भी काफी की व्यवस्था शिविर स्थल पर की गई।शिविर के दौरान अनुविभागीय अधिकारी रचना शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि रक्तदान पूर्णतः सुरक्षित हैं हर तीन माह में स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्त दान करना चाहिए।साथ ही रक्तदान करने वाले व्यक्तियों के व्लड ग्रुप मोवाइल नंबर के साथ सूची भी अध्तन की जानी चाहिए जिस वक्त जरूर लोगों के काम आ सके।लगातार सत्ताईस बार रक्तदान कर चुके संजय श्रोत्रिय ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हैं क्योंकि यह दान किसी भी व्यक्ति को जीवन दान दे सकता हैं और यह पूर्णतः सुरक्षित भी हैं। नीरज वर्धमान द्वारा विद्यार्थी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उन घटनाओं को याद किया गया जिस दौरान विद्यार्थी जी शहीद हुए थे।कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार दिलीप दरोगा, बी एम ओ प्रसांत दुवे,डाक्टर एम एल खरका,डाक्टर पंकज गुप्ता, उपयंत्री जयदीप शाक्यवार, रहुल तामरे,अमित जैन द्वारा व अन्य उपस्थित जनो द्वारा श्रृद्धा सुमन अर्पित किये गये।

पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर 9300445613

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...