Policewala
Home Policewala मैहर पुलिस ने जिला बदर का आरोपी एवं थाना का हिस्ट्रीशीटर बदमाश 16 सीसी ओनरेक्स कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार
Policewala

मैहर पुलिस ने जिला बदर का आरोपी एवं थाना का हिस्ट्रीशीटर बदमाश 16 सीसी ओनरेक्स कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार



जिला सतना मध्यप्रदेश

आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एवं राज्य सुरक्षा अधिनियम उल्लघंन का अपराध पंजीबद्ध

आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक , सतना के कुशल निर्देशन एवं लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर अनिमेष दुवेदी के कुशल नेतृत्व पर मिली कामयाबी

घटना विवरण प्रदेशव्यापी नशे के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के परिपेक्ष्य में दिनांक 28/04/23 को निरी अनिमेष दुवेदी थाना प्रभारी मैहर को शहर भ्रमण दौरान जरिए मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि जिला बदर का आरोपी एवं थाना का हिस्ट्रीशीटर बदमाश अफसर खान निवासी सोनवारी मैहर का काले रंग की हाफ टीसर्ट पहने है अपने हाथ में एक लाल रंग के झोला में प्रतिबंधित कफ सिरफ बेचने के लिए बाईपास जाने वाले रोड मे मुतिधाम के पास रोड किनारे खड़ा है,सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मैहर द्वारा रेड कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान रीवा रोड की ओर मुक्तिधाम के पास रेड कार्यवाही हेतु पहुंचा जहाँ मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में लाल रंग के
झोले में कुछ लिये खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया किन्तु हमराह स्टाफ की मदद से रोककर नाम पता पूछने पर संदेही द्वारा अपना नाम अफसर खान पिता मो. सुलेमान उम्र 25 वर्ष सोनवारी बताया।संदेही की जामा तलाशी ली गई जो दाहिने हाथ मे लिये हुये झोले के अंदर 16 सीसी ओनरेक्स सिरफ कीमती 2400 रु बरामद हुई प्रतिबंधित कफ सिरफ रखने एवं विक्री करने के संबंध में दस्तावेज मांगे गए जो न होना बताया। आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध थाना में NDPS एक्ट एवं जिला बदर उल्लंघन का अपराध क्रमशः 347/23 धारा 8A(b),21/22 NDPS एक्ट 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम एवं अपराध क्र 351/23 धारा 14 राज्य सुरक्षा उल्लघंन अधि. का कायम कर विवेचना में लिया गया बाद विवेचना के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना में चोरी,मारपीट, नकब्जनी, लूट के लगभग 22 अपराध पंजीबद्ध हैं।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी अफसर खान पिता मो. सुलेमान उम्र 25 वर्ष सोनवारी थाना मैहर जिला सतना
जप्ती- 16 सीसी ओनरेक्स कफ सिरफ कीमती 2400रु
सराहनीय भूमिका निरी अनिमेष दुवेदी थाना प्रभारी मैहर, उप निरी हेमंत शर्मा, प्रआर राघवेन्द्र सिंह,अनिल सिंह,विपिन सोंधिया, ऋषभ छारी,आर संजय तिवारी


रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जटावती से बासड़ा नदी जाने वाला 4 किलोमीटर डामर रोड नहीं बन पाया

आजादी के 75 साल बाद भी अभी तक जटावती से बासड़ा नदी...

धान उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक होगा

डिंडौरी मध्यप्रदेश समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु पंजीयन...

डिंडौरी जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

डिंडौरी मध्यप्रदेश कोरोना काल में वितरित ऑफ लाईन खाद्यान्न P.O.S. मशीन में...

दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

नारायणपुर, 18 सितम्बर 2024 // जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायत डुंगा...