Policewala
Home Policewala  पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज  अभिषेक शांडिल्य द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना लालबाग का किया वार्षिक निरीक्षण। 
Policewala

 पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज  अभिषेक शांडिल्य द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना लालबाग का किया वार्षिक निरीक्षण। 

राजनांदगांव
 पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज  अभिषेक शांडिल्य द्वारा वार्षिक निरीक्षण करने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर उन्हें सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण किये एवं कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के समस्त प्रभारियों से रूबरू होकर उनके द्वारा संधारित दस्तावेजों का निरीक्षण किये किये लंबित पत्र का त्वरित निराकण करने के निर्देश दिये। जिसके पश्चात् थाना लालबाग जाकर थाना का निरीक्षण किया गया
जिसमें उनके द्वारा थाना के रिकार्ड रूम, शस्त्रागार, संधारित रजिस्टर, रोजनामचा, लंबित अपराध, लंबित शिकायत, गुम इंसान, लंबित मर्ग, लंबित समंस/वारंट, मालखाना  आदि का अवलोकन कर थाना की साफसफाई जवानों के वेशभूषा को देखे साथ ही थाना भवन का भी निरीक्षण किये। महानिरीक्षक द्वारा लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने समझाईस दिया गया। जवानों को नवीन आपराधिक कानून की जानकारी होना अति आवश्यक है बताया गया, साथ ही थाना लालबाग में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछ कर निदान हेतु आश्वासन दिया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक ऑप्स  मुकेश ठाकुर, अति0 पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा के प्रभारी एवं कार्यालयिन स्टाफ ,  थाना लालबाग से निरीक्षक रमेश साहू एवं थाना स्टाफ के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार ।

इंदौर मध्य प्रदेश आरोपी के कब्जे से करीब 1.708 किलो ग्राम अवैध...

छिंदवाड़ा पुलिस का “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान सफल!

नशामुक्ति का संदेश। इसी क्रम के छिंदवाड़ा देहात थाना सहायक उप निरीक्षक...

इंदौर पुलिस द्वारा ‘‘ नशे से दूरी है जरूरी’’ (Say no to Drugs) अभियान का सफलतापूर्वक किया गया समापन।

इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस कमिश्नर इंदौर सहित सभी ने ली नशे से...

बीएसएफ टेकनपुर में इंटर-फ्रंटियर साइक्लिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

ग्वालियर 30 जुलाई 2025/ सेंट्रल स्कूल ऑफ मोटर ट्रांसपोर्ट (सीएसएमटी) सीमा सुरक्षा...