Policewala
Home क्षेत्रीय खबर CMCLDP मेंटर्स एवं विद्यार्थियों द्वारा PRA गतिविधि का म.प्र. जन अभियान परिषद का आयोजन
क्षेत्रीय खबर

CMCLDP मेंटर्स एवं विद्यार्थियों द्वारा PRA गतिविधि का म.प्र. जन अभियान परिषद का आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश

दिनांक 9 फरवरी को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, (योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म. प्र. शासन) विकासखंड इंदौर, सेक्टर राऊ उमरीखेड़ा ग्राम में CMCLDP मेंटर्स एवं विद्यार्थियों द्वारा PRA गतिविधि का संचालन किया गया।

सर्वप्रथम ग्राम में रैली का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत नशा- मुक्ति का संदेश दिया गया।

इसके उपरांत CMCLDP मेंटर शिव फुलपगारे एवं मेंटर मीनाक्षी मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए एवं कार्य विभाजित किए गए।
ग्रामीण क्षेत्र का स्वॉट एनालिसिस, विषयगत बेसलाइन सर्वे, ग्राम का नक्शा बनाना ,
इन आधारों पर विद्यार्थियों ने कार्य किया।


समाज की आवश्यकताओं, रहन – सहन आदि विषयों को जानने का प्रयास किया।
एवं विद्यार्थियों ने समूह में आधार पर जो गतिविधि आज की उसका प्रेजेंटेशन दिया गया।

सभी CMCLDP (BSW,MSW) के विद्यार्थियों ने गतिविधि में सक्रिय रूप एवं उत्साह से सहभागिता सुनिश्चित की।
राऊ सेक्टर से नवांकुर कु.कीर्ति दीक्षित , शिवानी श्रीवास, दीपमाला यादव ने भी परस्पर सहभागिता प्रदान की।
CMCLDP मेंटर्स सचिन पयासी,वीरेंद्र तिवारी एवं चिंतामन परिहार भी उपस्थित रहे।

ग्राम निवासी हेमलता पटेल दीदी एवं अन्य रहवासियों से ग्राम के अवसरों ,समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की गई।

कुशल गतिविधि संचालन हेतु विकासखंड समन्वयक प्रवेश शर्मा द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

SP के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के सटोरियों पर की गई छापामार कार्यवाही

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध जुआ,...