Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">16 चका ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर पुल में लटका</span>
Policewala

16 चका ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर पुल में लटका

16 चका ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर पुल में लटका
स्टियरिंग में करीब दो घंटे फंसा रहाट्रक चालक
नेशनल हाईवे 30 में दोनों तरफ लगा रहा जाम
बदहाल सड़क और विभागीय लापरवाही पर उठे सवाल

मंडला. मंडला-जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे 30 पर नारायणगंज के बालई पुल में देर रात एक भयानक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक पेड़ से जा टकराया और बालई पुल में आधा लटक गया। इस दौरान एक राहगीर ट्रक की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना तत्काल टिकरिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही टिकरिया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हादसे के बाद हाईवे मार्ग के दोनों तरफ जाम लग गया था। टिकरिया पुलिस ने जाम को जैसे तैसे खुलवाया। जिससे आवागमन सुचारू हुआ।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नेशनल हाईवे 30 मार्ग में 16 चका ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 6400 रायपुर की तरफ से जबलपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान नारयणगंज के बालई पुल के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी के कारण ट्रक चालक को सड़क दिखाई नहीं दी। सड़क पर मौजूद गड्ढों की वजह से उसने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया और सीधे पुल के मुहाने किनारे लगे पेड़ से टकराते हुए पुल की रेलिंग से जा टकराया और पुल में आधा लटक गया।
बताया गया कि इस भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गया, जिसे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बड़ी मुश्किल से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला गया। इस हादसे में ट्रक के परिचालक को मामूली चोटें आईं हैं। वहीं घटना के बाद हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। टिकरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और ग्रामीणों की मदद से धीरे-धीरे यातायात बहाल किया। बताया गया कि इस हादसे में नारायणगंज के ग्राम खैरी निवासी रोहित सिंगरौरे की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस हादसे की मुख्य वजह सड़क की खराब हालत बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में घटिया कार्य किया गया है और डामरीकरण का काम भी अधूरा और गुणवत्ताविहीन किया जा रहा है, जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विगत कुछ दिन पहले ही इसी पुल पर एक हाइवा वाहन भी रेलिंग तोड़कर पुल के नीचे गिर गया था, लेकिन विभाग ने अब तक रैलिंग की मरम्मत नहीं कराई है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत हाईवे मार्ग में स्थित पुल को सुरक्षित कराने की मांग की है, जिससे भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं घटित न हों।

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

दिव्यांग कर्मचारी के साथ गाली गलौच एवं मार पीट सामंती और तानाशाही सोच

रायपुर कश्यप को बर्खास्त करें सरकार साय सरकार मांगे मंत्री की करस्तानी...

हिंगतड़ा में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

सरवाड़/अजमेर हिंगतड़ा में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन सरवाड़ के निकटवर्ती...