- Share
- बनखेड़ी में अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस का एक्शन: 07 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जब्त।&url=https://policewala.org.in/?p=46285" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- बनखेड़ी में अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस का एक्शन: 07 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जब्त। https://policewala.org.in/?p=46285" target="_blank" rel="nofollow">
बनखेड़ी में अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस का एक्शन: 07 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जब्त।
बनखेड़ी, नर्मदापुरम, मप्र।
बनखेड़ी थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बनखेड़ी के वार्ड क्र 03 रहटवाड़ा के पास से रात्रि के समय एक बाइक सवार के पास से 07पेटी देशी व लगभग 61 बल्क लीटर अंग्रेजी अवैध शराब जब्त की है। मौके से बाइक सवार आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि शराब तस्करी में लिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है उन्होंने बताया कि जल्द ही इन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी अवैध शराब कारोबारी को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा
थाने से मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामकृष्ण रघुवंशी पिता निर्भय सिंह रघुवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी बनखेड़ी नगर परिसद वार्ड क्र 03 रहटवाड़ा को मोटर साईकिल सहित अवैध शराब के साथ पकड़ कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
ज्ञात होवे की विगत कुछ दिनों से अवैध शराब के खिलाफ बनखेड़ी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है
थाना प्रभारी के निर्देश का पालन करते हुए उपनिरीक्षक मनमोहन सिँह ठाकुर, स उ नि चंद्रकांत परते, आर. नीलेश कौरव, प्रथम साहू, की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट -रवि देज्वार।
Leave a comment