- Share
- छिंदवाड़ा 21 फुट वाले राजाधिराज भव्य विसर्जन शोभायात्रा में पंजाब एवं गुजरात के कलाकार देंगे प्रस्तुति&url=https://policewala.org.in/?p=46365" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- छिंदवाड़ा 21 फुट वाले राजाधिराज भव्य विसर्जन शोभायात्रा में पंजाब एवं गुजरात के कलाकार देंगे प्रस्तुति https://policewala.org.in/?p=46365" target="_blank" rel="nofollow">
छिंदवाड़ा 21 फुट वाले राजाधिराज भव्य विसर्जन शोभायात्रा में पंजाब एवं गुजरात के कलाकार देंगे प्रस्तुति
छिंदवाड़ा।श्री बालाजी सेवा समिति (राजाधिराज) छोटी बाज़ार के तत्वावधान में समिति के राहुल पिंटू द्विवेदी ने बताया इस वर्ष 21 फुट ऊँची भव्य प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा अत्यंत धूमधाम, हर्षोल्लास एवं भक्तिमय वातावरण में निकाली जाएगी।यह विशाल विसर्जन यात्रा 9 सितंबर, मंगलवार को प्रातः 1 बजे प्रारंभ होकर पारंपरिक जुलूस मार्ग – स्थानीय बालाजी सेवा समिति पंडाल, छापाखाना, बुधवारी, अनगढ़ हनुमान मंदिर, फव्वारा चौक, इतवारी, गोलगंज, मेन रोड, छोटी बाज़ार, पावर हाउस होते हुए स्थानीय छोटे तालाब में विसर्जन संपन्न करेगी।
इस बार की शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण विशेष रूप से पंजाब की लोक संस्कृति के कलाकारों का “भांगड़ा” डांस ग्रुप तथा गुजरात की पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुति होगी। इनके साथ ही यात्रा में डीजे, बैंड-बाजे, आकर्षक लाइटिंग, पायरो ब्लास्टिंग, पुष्पवृष्टि एवं आतिशबाजी का भी अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। भक्तजन अपने राजाधिराज बप्पा की 21 फुट ऊँची भव्य प्रतिमा का स्वागत, दर्शन एवं जलविहार यात्रा में विदाई देकर अपने जीवन को धन्य करेंगे।श्री बालाजी सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं भक्तगण ने छिंदवाड़ा वासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस विसर्जन शोभायात्रा में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। अमित मिश्रा ब्यूरो छिंदवाड़ा
Leave a comment