बेंक में चोरी का प्रयास करने वालों दो आरोपी को किया गिरफतार
चंदेरी डीआईजी/प्रभारी पुलिस अधीक्षक अशोक नगर विनीत कुमार जैन द्वारा गंभीर अपराध के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवंर एसडीओपी चंदेरी शैलेंद्र शर्मा के निर्देशन में ताले काटकर बैंक में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने वाले दो अज्ञात आरोपियों को पुलिस ने चंदेरी से गिरफ्तार किया।
दिनांक 26/8 /20 25 को ओमप्रकाश पिता हीरालाल मालवीय शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक शाखा थूवोन थाना चंदेरी ने आवेदन दिया की मैं ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक थूवोन के पद पर पदस्थ हूं मैं कल दिनांक 25 8 25 को बैंक का शासकीय कार्यक्रम बैंक में ताले लगाकर अशोकनगर चला गया था आज दिनांक 26 825 को सुबह बैंक के पड़ोसी रघुवीर किरात द्वारा मोबाइल पर सूचना दी गई बैंक की शटर वी चैनल के ताले टूटे हुए हैं जब मैं बैंक जाकर देखा तो सटल एवं चैनल के चारों ताले टूटे थे एवं अंदर जाकर देखा तो बाल्ट रूम का ताला भी टूटा था एवं अलमारी एचआरसी सेफ का होल एवं कैमरा भी टूटा है। एफआरसी सैफ के चाबी वाले हाल भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। बाल्टी रूम में पुराने दस्तावेज बिखरे पड़े थे। किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया है जिसकी सूचना पुलिस थाना को देकर उचित करवाई के लिए पुलिस को आवेदन दिया।
पुलिस ने उक्त आवेदक के आधार पर अपराध धारा 331/4,305A, 62, 324/ 4 बीएनएस धाराओं के अंतर्गत अपराध क्रमांक 432 / 20 25 कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी गण की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर द्वारा फुटेज पहचान पर चंदेरी से दिनांक 2/9/20-25 को आरोपी गण नासिर पुत्र रईस शाह उम्र 37 वर्ष निवासी दिल्ली दरवाजा सिरोंज विदीशा गिरवर पुत्र पर्वत पाल उम्र 30 साल निवासी का खाई मोहल्ला माधव नगर चंदेरी को गिरफ्तार कर आरोपीगण के द्वारा बताए गए स्थान पर घटना में प्रयुक्त किए गए औजार को जप्त किया गया। उक्त आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक अशोक नगर द्वारा 10000/ का इनाम घोषित किया गया था। चंदेरी पुलिस द्वारा मैच 7 दिन के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनीष जादौन थाना प्रभारी चंदेरी, सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह धाकड़ चौकी प्रभारी थूवोन जी सऊनि पहलवान सिंह चौहान सऊनि अनिल त्रिपाठी सऊनि अनिल श्रीवास्तव,प्र आर आनंद सिकरवार प्र आर धर्मेंद्र कुमार,प्र आर दर्शन रघुवंशी,प्र आर प्रदीप शर्मा,आर योगेन्द्र रघुवंशी आर सतीश वर्मा आरक्षक जीतेंद्र तोमर आर विष्णु प्रजापति आर आनंद राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ऊष्मा की आवाज समाचार पत्र चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर +9300445613
Leave a comment