- Share
- गरियाबंद पुलिस द्वारा स्कूली एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रार्ड, नशे के दुष्प्रभाव, अभिव्यक्ति ऐप, चेतना ,यातायात जागरूकता के संबंध में किया गया जागरूक।&url=https://policewala.org.in/?p=45528" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- गरियाबंद पुलिस द्वारा स्कूली एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रार्ड, नशे के दुष्प्रभाव, अभिव्यक्ति ऐप, चेतना ,यातायात जागरूकता के संबंध में किया गया जागरूक। https://policewala.org.in/?p=45528" target="_blank" rel="nofollow">
गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में स्कूल/ कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु पहल किया जा रहा है। इसी पहल के अंतर्गत साइबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर एवं साइबर टीम के द्वारा गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत संचालित विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में लगातार साइबर फ्रार्ड, नशे के दुष्प्रभाव, अभिव्यक्ति ऐप, चेतना ,यातायात जागरूकता के संबंध में किया गया जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आईटीएस कॉलेज, हायर सेकेन्ड्री स्कूल सड़क पजसूली एवं मालगांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं तथा शिक्षकगणों को नया सवेरा पहल के अंतर्गत साइबर फ्रार्ड, नशे के दुष्प्रभाव, अभिव्यक्ति ऐप, चेतना, यातायात, पक्सो एक्ट आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment