नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस।
कई स्थानों पर हुआ स्वागत, बांटी मिठाइयां
बनखेड़ी,नर्मदापुरम, मप्र
बनखेड़ी। आम मुस्लिम जमात द्वारा शनिवार को अनूठी पहल के साथ हर्षोल्लास से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। मक्का- मदीने का रोजा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है। साथ ही नशा मुक्ति, शिक्षा का महत्व, मजदूर की मजदूरी-पसीना सुखने से पहले अदा करने , मां बाप की खिदमत करने जैसे अनेक जागरूक संदेश लिखी तख्तियां हाथों में थामकर निकले। जुलूस की शुरुआत आवास कालोनी में नियाज़ फातिहा से हुई। मस्जिद चौराहा, बस स्टेशन, पांडे कालोनी, हाजी कालोनी, ईदगाह मोहल्ला से होते जुलूस कलकुई रोड जमींदारी मोहल्ला पहुंचा। इसके दौरान ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटी, बोहरा परिवार द्वारा पुष्पवर्षा से जुलूस का इस्तकबाल किया गया। इतना ही नहीं अनेकों स्थानों पर मिठाई, फल आदि बांटे गए। जुलूस में सरकार की आमद, मरहबा सहित अनेक नारे लगाएं गए। जुलूस के आखिर में सामूहिक सलाम के साथ देश की तरक्की, आपसी सौहार्द, बाढ़ प्रभावित लोगों की सलामती सहित अनेक दुआ मांगी गई। और तबर्रुक बांटा गया। इस दौरान पेश इमाम हाफिज मुहम्मद इमरान अजहरी, सदर इमरान खान, मोहम्मद सोहराब, हामिद बेग मिर्जा, अबरार अहमद, शेर खान, नदीम मिर्जा, करीम बेग, अहफाज खान पेंटर, कदीर शाह, बादशाह खान, पीर खान सहित अनेक बच्चे एवं पुरुष शामिल हुए।
रिपोर्ट -रवि देजवार।
Leave a comment