Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">छिंदवाड़ा में आईजी जबलपुर जोन श्री प्रमोद वर्मा जी द्वारा डायल-112 के 29 वाहनों की सेवा प्रारंभ</span>
Policewala

छिंदवाड़ा में आईजी जबलपुर जोन श्री प्रमोद वर्मा जी द्वारा डायल-112 के 29 वाहनों की सेवा प्रारंभ

छिंदवाड़ा में आईजी जबलपुर जोन श्री प्रमोद वर्मा जी द्वारा डायल-112 के 29 वाहनों की सेवा प्रारंभ
===================================

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन श्री प्रमोद वर्मा द्वारा जिला छिंदवाड़ा में पुलिस मुख्यालय भोपाल से डायल-112 महत्वपूर्ण सेवा के उपलब्ध 29 वाहनों को पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा से हरी झंडी दिखाकर थानों एवं चौकियों के लिए रवाना किया गया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक छिंदवाड़ा रेंज श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती, पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्रीमती निवेदिता गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री वी.के.सिंग, निरीक्षक रेडियो श्री कृष्ण कुमार उइके, सूबेदार श्री लोहित सेंडे, उप निरीक्षक श्री छतरसिंह भलावी, सहायक उपनिरीक्षक श्री डी.एस.सेंडे, सहायक उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र खतरकर, (डायल 112 डी.एस.) श्री लव सरकार भी उपस्थित रहे।

डायल 112 मध्य प्रदेश पुलिस वाहन की महत्वपूर्ण भूमिका – डायल 112 मध्यप्रदेश पुलिस वाहन की महत्वपूर्ण भूमिका आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करना है। यह सेवा मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा शुरू की गई है, जिसमें जिला छिंदवाड़ा को 29 नई गाड़ियाँ फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल के रूप में उपलब्ध हुई है। इन गाड़ियों में जीपीएस, वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएँ है।

डायल 112 की विशेषताएं –

एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा: डायल 112 एक एकल एजेंसी आधारित सेवा है, जो पुलिस, एम्बुलेंस, अग्निशमन और अन्य आपात सेवाओं को एक ही नंबर पर उपलब्ध कराती है।

त्वरित सहायता: डायल 112 पर कॉल करने पर पुलिस या एम्बुलेंस जैसी त्वरित मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

लोकेशन आधारित मदद: लोकेशन बेस्ड सिस्टम के माध्यम से लोकेशन ट्रेस की जा सकेगी और मदद की गुणवत्ता बेहतर होगी।

उन्नत तकनीक: डायल 112 में डेटा एनालिटिक्स, रीयल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग और IoT जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।

डायल 112 के लाभ:

बेहतर सुरक्षा: डायल 112 सेवा के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।

त्वरित प्रतिक्रिया: आपातकालीन स्थितियों में पुलिस और अन्य सेवाएं त्वरित प्रतिक्रिया देंगी।

एकल नंबर: सभी आपात सेवाएं एक ही नंबर 112 पर उपलब्ध होंगी, जिससे नागरिकों को आसानी होगी।

डायल-112 वाहनों से जिले में आपातकालीन स्थितियों पर त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने, अपराधों पर शीघ्र नियंत्रण रखने एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाए रखने में मदद मिलेगी। अमित मिश्रा _ब्यूरो छिंदवाड़ा

#procwa
#छिन्दवाड़ा
#JansamparkMP
Jansampark Madhya Pradesh

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

69 वी जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 17 व 19 आयुवर्ग का हिंगतड़ा में शुभारंभ

सरवाड़/अजमेर 69 वी जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 17 व 19 आयुवर्ग का...

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं 50 सीटे,स्वास्थ्य सुविधाएं में सांसद विवेक बंटी साहू की एक और उपलब्धि ।।

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं 50 सीटे,स्वास्थ्य सुविधाएं में सांसद विवेक बंटी...