- Share
- पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर जंप संगठन ने कलेक्टर व एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन&url=https://policewala.org.in/?p=46155" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर जंप संगठन ने कलेक्टर व एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन https://policewala.org.in/?p=46155" target="_blank" rel="nofollow">
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर जंप संगठन ने कलेक्टर व एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़ 1 सितंबर 2025
पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों और सुरक्षा को लेकर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (जम्प) की जिला इकाई टीकमगढ़ ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं पत्रकार साथियों ने जिला अध्यक्ष अभय मोर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह को सौंपा गया। इसके पश्चात पत्रकार संगठन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय को भी एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन द्वारा संगठन ने मांग की है कि प्रदेश में शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू किया जाए, ताकि पत्रकारों को न्याय और सुरक्षा मिल सके। संगठन ने हाल ही में राजगढ़ जिले के कुरावर में हुए हमले का उल्लेख किया, जिसमें जंप के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मेवाड़े पर असामाजिक तत्वों ने लूटपाट और जानलेवा हमला किया था। पत्रकारों का आरोप है कि इस गंभीर घटना के बाद भी स्थानीय थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने में लापरवाही बरती और केवल दबाव पड़ने पर ही एफआईआर दर्ज की। इतना ही नहीं, पीड़ित पत्रकार पर समझौता करने का दबाव भी बनाया गया, जो बेहद निंदनीय है। ज्ञापन में कहा गया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वर्षों से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग हो रही है, परंतु अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैजिला अध्यक्ष अभय मौर ने कहा कि पत्रकार समाज की समस्याओं को उजागर करने का काम करता है, लेकिन जब उसकी ही सुरक्षा खतरे में हो तो यह लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है। सरकार को तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए।
इस मौके पर हरिश्चन्द यादव, सत्त्तार खान बाबा, अवधेश वर्मा, गंधर्व सिंह बुन्देला, ललित दुबे, समीर खान, अकरम खान, प्रतीक रामचंद्रनी, सोनू विश्वकर्मा, लोकेन्द्र सिंह परमार, अखण्ड यादव, राजेश यादव, नीरज यादव, सालिम खान , विकास राय, रविंद्र अहिरवार, इरफान बाबा, गौरव वर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे और उन्होंने एक स्वर में पत्रकारों की सुरक्षा की मांग उठाई।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment