ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने किया पौधारोपण।
बनखेड़ी, नर्मदापुरम, मप्र।
बनखेड़ी। ईद मिलादुन्नबी के पूर्व गुरूवार को मुस्लिम समाज ने पौधा रोपण कार्यक्रम किया। जिसके तहत विभिन्न किस्म के 201 पौधे रोपे गए। जिनको अलग-अलग 3 कब्रस्तानों में रोपा। सबसे पहले चील घर वाली कब्रस्तान, इसके बाद ईदगाह के पास वाली कब्रस्तान और अंत में बगीचा वाली कब्रस्तान में पौधे रोपे गए। पेश इमाम हाफिज मुहम्मद इमरान अजहरी ने बताया कि हजरत पैगम्बर मुहम्मद साहब के 1500 वें विलादत (जन्मदिन) को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी खुशी के मौके पर आम मुस्लिम जमात ने पौधारोपण किया है। जिसमें फलदार और छायादार दोनों किस्म के पौधे शामिल है। हमारा संदेश पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ देना है। इस दौरान सदर इमरान खान, अबरार अहमद, हमीदबेग मिर्जा, शेर खान, उस्मान खान, कदीर शाह, करीम बेग, मजीद खान, इदरीश खान, मोहम्मद जावेद, आशिक ठेकेदार, कयुम खान, नसीम खान, इलाही अली सहित अनेक मुस्लिम धार्मलंबी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रवि देज्वार
Leave a comment