Policewala
Home Policewala देश के प्रथम राष्ट्रीय दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ग्वालियर और भोपाल के मध्य
Policewala

देश के प्रथम राष्ट्रीय दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ग्वालियर और भोपाल के मध्य

मैहर मध्य प्रदेश

मां शारदा की पावन धरा मैहर में मधुरिमा सेवा संस्थान फाउंडेशन द्वारा आयोजित देश के पहले राष्ट्रीय दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच रीवा विरुद्ध इंदौर और भोपाल विरुद्ध ग्वालियर खेले गए मैच के प्रारंभ में मां शारदा मंदिर के प्रधान पुजारी बम बम महाराज और प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर सपना वर्मा द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया अतिथियों ने दिव्यांग खिलाड़ियों के हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी मानसिक रूप से काफी सुदृढ़ है रीवा विरुद्ध इंदौर में इंदौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए जिसमें आखिर में पांच चौकों और दो चाको की मदद से 31 गेंद पर 51 रन माखन ने दो चौक और एक छक्के की मदद से 29 गेंद में 35 रन एवं लकी ने एक चौके और एक छक्के की मदद से सात गेंद में 15 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली वहीं रीवा की ओर से गेंदबाजी करते हुए जेपी सिंह ने 16 रन देकर तीन विकेट संजय एवं अंकित सिंह ने दो-दो विकेट लिए। 141 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी रीवा की टीम के बल्लेबाज मिथिलेश ने छह चौकों की मदद से 39 गेंद पर 39 रन एवं शाह अजीज ने दो चौक और एक छक्के की मदद से 24 रनों की परी खेली लेकिन रीवा की हर को टाल ना सके। इंदौर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मलखान मियां और लकी ने क्रमशः दो दो खिलाड़ियों को आउट किया। आकिब आकिब के 31 गेंद पर 51 रन की बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
दूसरा मैच भोपाल विरुद्ध ग्वालियर खेला गया जिसमें भोपाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 80 रन बनाए जिसमें बृजमोहन ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 25 गेंद पर 25 रन और मुकद्दस ने 10 रनों का सहयोग दिया ग्वालियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीष रामकिशोर रामबरन और कैलाश ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया 81 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी ग्वालियर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए दशरथ कुशवाहा ने तीन चौकों की मदद से 26 गेंद पर 27 रन श्याम चकवा और मनीष पंचेश्वर ने 1313 रनों का सहयोग दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई और फाइनल में प्रवेश किया वहीं भोपाल भी हारने के बावजूद बेहतर रन और औसत के कारण फाइनल में पहुंच गई है। मैन ऑफ द मैच प्रथम मैच हेतु अंकित एवं द्वितीय में हेतु मनीष को मुख्य अतिथि डॉक्टर सपना वर्मा समाजसेवी गजल खान सीईओ राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर संगठन रेखा द्विवेदी अनीता तिवारी छोटू मनी सुभाष घई की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

रिपोर्टर -आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जटावती से बासड़ा नदी जाने वाला 4 किलोमीटर डामर रोड नहीं बन पाया

आजादी के 75 साल बाद भी अभी तक जटावती से बासड़ा नदी...

धान उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक होगा

डिंडौरी मध्यप्रदेश समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु पंजीयन...

डिंडौरी जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

डिंडौरी मध्यप्रदेश कोरोना काल में वितरित ऑफ लाईन खाद्यान्न P.O.S. मशीन में...

दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

नारायणपुर, 18 सितम्बर 2024 // जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायत डुंगा...