Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">तम्बाकू मांगने पर न देने से नाराज होकर अज्ञात व्यक्ति पर चाकू से हमला कर हत्या</span>
Policewala

तम्बाकू मांगने पर न देने से नाराज होकर अज्ञात व्यक्ति पर चाकू से हमला कर हत्या

तम्बाकू मांगने पर न देने से नाराज होकर अज्ञात व्यक्ति पर चाकू से हमला कर हत्या
तीनों आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू एवं एक्सेस स्कूटी जप्त
थाना-ग्वारीघाट अपराध क्रमांक-351/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस
जबलपुर मध्यप्रदेश
नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-
01. तरूण करियार पिता कन्हैया उम्र 26 साल निवासी रामपुर दुर्गानगर ओम किराना के सामने थाना गोरखपुर
02. आकाश चौधरी पिता मुकुन्द लाल उम्र 32 साल निवासी बादशाह हलबाई मंदिर केशरवानी होटल ग्वारीघाट
03. प्रेम बेन उर्फ बब्बू बेन पिता बबलू उम्र 21 साल निवासी बादशाह हलबाई मंदिर केशरवानी होटल ग्वारीघाट
थाना ग्वारीघाट में दिनॉक 30-8-25 को झण्डा चौक पटेल भोजनालय के सामने एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर  थाना प्रभारी ग्वारीघाट  सुभाष सिंह बघेल हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ भोजनालय संचालिका श्रीमति रतनी बाई पटेल उम्र 63 वर्ष ग्वारीघाट ने बताया कि दिनॉक 30-8-25 को लगभग 2-15 बजे वह अपने होटल में ग्राहकों को नाश्ता दे रही थी तभी जिलहरी मोड से एक अज्ञात युवक उम्र लगभग 25-26 वर्ष का होटल के सामने रोड पर बैठ गया तथा कुछ देर में वहीं पर लेट गया, उसने तथा उपस्थित लोगों ने सोचा कि मिरगी आयी होगी तो उक्त व्यक्ति के चेहरे पर पानी डाले जो बेहोश हेा चुका था जिसके दाहिने पैर से खून निकल रहा था। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया। अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये किंतु अज्ञात मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी।
दौरान जांच के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी एवं मुखबिरों को लगाया गया।
      दौरान जांच के पतासाजी पर अज्ञात व्यक्ति से तंबाकू मांगने पर तम्बाकू देने से मना करने की बात पर को बादशाह हलवाई मदिंर निवासी प्रेम बेन, आकाश, तरूण के द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर चाकू से हमला करना ज्ञात हुआ।
       मर्ग जांच पर प्रेम बेन, आकाश, तरूण के द्वारा एक राय होकर अज्ञात पुरूष को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर हत्या किया जाना पाया जाने पर तीनो आरोपियो के विरूध  धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
           घटित हुई घटना केा गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वारीघाट  सुभाष चंद बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई।
  गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी 01. तरूण करियार निवासी रामपुर दुर्गा नगर ओम किराना के सामने थाना गोरखपुर 02. आकाश चौधरी  निवासी बादशाह हलबाई मंदिर केशरवानी होटल के पास ग्वारीघाट 03. प्रेम बेन उर्फ बब्बू बेन निवासी बादशाह हलबाई मंदिर केशरवानी होटल के पास ग्वारीघाट को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करते हुये घटना मे प्रयुक्त एक बटनदार चाकू तथा आरोपियों के द्वारा घटना स्थल से भागते समय प्रयुक्त की गई एक्सेस स्कूटी  एमपी 20 एस.एस 7281 को जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय  भूमिकाः- हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट  सुभाष चंद बघेल, उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, प्रधान आरक्षक योगेन्द्र पटेल , आरक्षक संदीप पाण्डेय, गोपेश बघेल , छत्रपाल निषाद, शिवा बेन की  सराहनीय भूमिका रही।
चेतन तिवारी शानू 
जिला ब्यूरो जबलपुर 
पुलिसवाला न्यूज़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लोहे का बका लिए खड़ा था बदमाश ढीमरखेड़ा पुलिस ने पकड़ा

कटनी अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर पुलिस प्रयासरत है इसी...

नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस।

नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस। कई स्थानों...

हिंगतड़ा में छात्रा बॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन

सरवाड़/अजमेर हिंगतड़ा में छात्रा बॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन निकटवर्ती ग्राम हिंगतड़ा...

छिंदवाड़ा 21 फुट वाले राजाधिराज भव्य विसर्जन शोभायात्रा में पंजाब एवं गुजरात के कलाकार देंगे प्रस्तुति

छिंदवाड़ा 21 फुट वाले राजाधिराज भव्य विसर्जन शोभायात्रा में पंजाब एवं गुजरात...