- Share
- भाई की मौत के बाद भी नहीं मिला संबल योजना का लाभ, शिकायतकर्ता ने सरपंच-सचिव पर धमकाने का लगाया आरोप&url=https://policewala.org.in/?p=46170" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- भाई की मौत के बाद भी नहीं मिला संबल योजना का लाभ, शिकायतकर्ता ने सरपंच-सचिव पर धमकाने का लगाया आरोप https://policewala.org.in/?p=46170" target="_blank" rel="nofollow">
डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
गरीब परिवार के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने में जिम्मेदारों की लापरवाही और दबंगई का एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम बिजौरी माल के निवासी अनिल कुमार झारिया ने अनुविभागीय दंडाधिकारी शहपुरा को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके भाई की मृत्यु के बाद संबल योजना और अंत्येष्टि सहायता राशि का लाभ मांगने पर ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक ने धमकाया और योजनाओं से वंचित कर दिया।
क्या है मामला?
शिकायतकर्ता अनिल कुमार झारिया के अनुसार, उनके बड़े भाई सुनील झारिया गंभीर बीमारी के कारण 5 अगस्त 2025 को शहपुरा के शासकीय अस्पताल में भर्ती थे। तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने जबलपुर मेडिकल रेफर किया, लेकिन आयुष्मान कार्ड न होने से बड़ी परेशानी आई। जब उन्होंने कार्ड बनवाने की कोशिश की, तो पता चला कि 7 अगस्त को पंचायत द्वारा उनके नाम समय पोर्टल से डिलीट कर दिए गए हैं।
अनिल कुमार का आरोप है कि जब उन्होंने इस संबंध में ग्राम रोजगार सहायक राकेश झारिया और पंचायत सचिव मनोहर आर्मी से संपर्क किया, तो दोनों ने धमकाते हुए कहा कि तुम्हारा कोई काम नहीं होगा और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
भाई की मौत, फिर भी मदद नहीं
इलाज न हो पाने के कारण 12 अगस्त को सुनील झारिया की मौत हो गई। आरोप है कि पंचायत ने किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया, जबकि मृतक के माता-पिता भी नहीं हैं और परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से समग्र पोर्टल में नाम रिकवर करवाया, लेकिन आज तक पंचायत से कोई लाभ नहीं मिला।
क्या मांगा है शिकायतकर्ता ने?
अनिल कुमार ने एसडीएम से अंत्येष्टि सहायता राशि और संबल योजना का लाभ दिलाने की मांग की है, साथ ही सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
यह मामला न सिर्फ योजनाओं के लाभ से वंचित करने का है, बल्कि दबंगई और लापरवाही का भी उदाहरण है। अब देखना होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
Leave a comment