सरवाड़/अजमेर
हिंगतड़ा में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
सरवाड़ के निकटवर्ती ग्राम हिंगतड़ा में जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्रा बॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन प्रधान धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि के मुख्य आथित्य में समापन की घोषणा के साथ ध्वज अवतरण से संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के तकनीकी सलाहकार गिरधर सिंह राठौड़ ने बताया कि 17 वर्ष ग्रुप में खवास विद्यालय ने प्रतापपुरा विद्यालय को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर प्रतापपुरा तृतीय स्थान पर हिंगतड़ा और चौथा स्थान अजगरा विद्यालय को प्राप्त हुआ।इसी प्रकार 19 वर्षीय ग्रुप में पी एम श्री विद्यालय कादेड़ा ने निमोद को हराकर प्रथम स्थान पर रहे।द्वितीय स्थान निमोद,तृतीय स्थान प्रतापपुरा,और चौथा स्थान निमेडा विद्यालय ने प्राप्त किया।समापन समारोह के विशिष्ठ अथिति शक्ति सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष बावन माता मंडल और पूर्व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक,भाजपा नेता बछराज कीर रहे। विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व शील्ड शारीरिक शिक्षक सरदार सिंह राठौड़ ,सहायक कर्मचारी नंद किशोर राव, हगामी लाल कीर द्वारा प्रतियोगिता में प्रदान किए गए।सभी विजेता उप विजेता टीम को अथितियो द्वारा पारितोषिक वितरित किए गए।प्रतियोगिता के दौरान वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक श्याम कुमार सेन, प्रकाश आचार्य,अनिल वर्मा ,महेंद्र प्रताप सिंह राठौड़,भगवान सिंह चारण,रामप्रसाद माली,जगदीश प्रसाद ,कैलाश गौड़ ने सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता संयोजक सीमा वर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment