Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">जन अभियान परिषद एवं पैगाम फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित तिरंगा रैली</span>
Policewala

जन अभियान परिषद एवं पैगाम फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित तिरंगा रैली

देश भक्ति के नारों के साथ गूंज उठा उमरिया,कलेक्टर एवं सीईओ ज़िला पंचायत ने दिलाई हर घर तिरंगा फहराने की शपत

हमारा देश आज़ादी के 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है वही भारत देश के सम्मान,आन,बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान,त्याग,समर्पण को प्रदर्शित करने हेतु जिला मुख्यालय के आरवीपीएस महाविद्यालय से कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन तथा सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह की अगुवाई में तिरंगा रैली निकाली गई।विदित हो कि तिरंगा रैली जन अभियान परिषद एवं पैगाम फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित रैली में शामिल लोगों के हाथ में झण्डा तथा भारत माता की जय, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झण्डा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाये, चाहे जान भले ही जावे गीत रैली के सहभागियों व्दारा गाए जा रहे धुन में कदम से कदम मिलाकर तिरंगा रैली निकाली गई।रैली का नेतृत्व जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रवींद्र शुक्ला, पैगाम फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश खण्डेलवाल ,आरएलएम के जिला समन्वयक सी बी सिंह, राघवेंद्र दिवेदी, जया साहू, संदीप त्रिपाठी सहित छात्र/छात्राएँ कर रहे थे। यह रैली रणविजय प्रताप सिंह कालेज से शुरू होकर रानी दुर्गावती चौक,जय स्तंभ से होकर गांधी चौक चौराहे में शपथ के साथ समापन हुआ।

कलेक्टर ने दिलाई घरो में तिरंगा फहराने की शपथ

हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन ने एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्रों को अपने अपने घरो मे तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई । उन्होने शपथ दिलाई कि मै शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं तिरंगा फराउंगा/फहरउंगी, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करूंगा/करूंगी, और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय ंिसह, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला, जिला समन्वयक एन आर एल एम सीबी सिंह सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।

उमरिया से योगेश खंडेलवाल की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...