बुरहानपुर:
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां जिले के नेपानगर (nepanagar) तहसील के ग्राम डवाली के एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश मिली है. मृतकों में पति पत्नी समेत 3 नाबालिग़ लड़कियां शामिल हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पूरे मामले की छानबीन में लगी है. पुलिस की मानें तो यह घटना शनिवार के रात की है. बता दें कि इस मामसे में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. दरअसल पूरा मामला बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर नेपानगर तहसील की है. जहां डावाली खुर्द में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल मौके से पुलिस को कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है. हालांकि प्राथमिक रूप में परिवार के स्वास्थ्य खराब होने के चलते घटना की बात सामने रही है. बताया जा रहा है कि पत्नी और बच्चों का गला घोटने के बाद युवक ने खुद को फांसी लगाई है. हालांकि अभी हत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.गांव के मनोज भोई का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला है. उसका एक पैर खाट पर रखा हुआ था और गले में फांसी का फंदा था. वहीं मनोज भोई की पतनी का शव घर के कमरे में मिला. जबकि तीन बेटियां अक्षरा, नेहा और तनु का शव दूसरे कमरे में मिला है. पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे बीमार थे. माता-पिता भी बीमार थे. मनोज गांव में ही किराना का दुकान चलाता था और साथ में मछली बेचने का काम भी करता था. मनोज की बड़ी बेटी आठवीं कक्षा, नेहा पांचवी कक्षा और छोटी बेटी तनु आंगनबाड़ी में पढ़ाई करती थी. घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है.
Leave a comment